Advertisement
रीना देवी के सिर बंधा जीत का सेहरा
रामगढ़ जिला पर्षद के उपचुनाव में 93869 में 44625 मतदाताओं ने डाले वोट सुबह मतगणना शुरू होने के दौरान प्रशासन और प्रत्याशियों के बीच हुई नोक-झोंक मोहनिया शहर : रामगढ़ जिला पार्षद के उपचुनाव में मंगलवार को शारदा ब्रजराज उच्च विद्यालय के ऑडोटोरियम हॉल में मतगणना हुई. जिसमें 14 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हुआ. […]
रामगढ़ जिला पर्षद के उपचुनाव में 93869 में 44625 मतदाताओं ने डाले वोट
सुबह मतगणना शुरू होने के दौरान प्रशासन और प्रत्याशियों के बीच हुई नोक-झोंक
मोहनिया शहर : रामगढ़ जिला पार्षद के उपचुनाव में मंगलवार को शारदा ब्रजराज उच्च विद्यालय के ऑडोटोरियम हॉल में मतगणना हुई. जिसमें 14 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हुआ. मतगणना में रामगढ़ के खोरहरा निवासी छोटेलाल की पत्नी रीना देवी के सिर पर जिला पार्षद पद का सेहरा बंधा. रीना देवी ने 2939 मतों से जीत हासिल की. जबकि, 6925 मत लाकर दूसरी स्थान पर रिंकी सिंह रहीं. तीसरे स्थान सरिता देवी को 5825 मत प्राप्त हुए. विजयी रीना देवी को निर्वाची पदाधिकारी शिवकुमार राउत द्वारा प्रमाणपत्र दिया गया.
मंगलवार की सुबह आठ बजे निर्वाची पदाधिकारी शिवकुमार राउत व पर्यवेक्षक अरविंद कुमार की उपस्थिति में प्रत्याशियों की देखरेख में वज्रगृह को खोला गया. इस दौरान प्रत्याशियों का कहना था कि एक प्रत्याशी के साथ दो लोग मतगणना केंद्र में जायेंगे. इसमें एक प्रत्याशी और दूसरा उसका समर्थक या एजेंट. लेकिन, एसडीओ द्वारा कहा गया कि ऐसा नहीं होगा. सिर्फ एक प्रत्याशी के एक ही लोग मतगणना में अंदर जायेंगे. इसके बाद इस बात को लेकर नोक-झोंक हुई. लेकिन, प्रशासन द्वारा नियमावली का हवाला देकर समझाया गया, तो लोग मान गये. इसके बाद 10 टेबल पर मतगणना शुरू हुई. वहीं, 159 बूथों पर पड़े मतों की गणना पूरी होने पर जीते प्रत्याशी के नाम की घोषणा निर्वाची पदाधिकारी द्वारा घोषणा की गयी.
159 बूथों पर 93869 मतदाताओं में 44625 मतदाता वोट दिये थे. इसमें रीना देवी को 9864 मत, तो दूसरे स्थान पर इसरी निवासी रिंकी सिंह को 6925 व तीसरे स्थान पर लबेदहा निवासी सरिता देवी को 5828 मत प्राप्त हुए. ऐसे में रीना देवी 2939 मत से विजयी घोषित हुई. मतगणना को लेकर 10 टेबल बनाये गये थे. एक टेबल पर तीन कर्मचारियों को लगाया गया था. 16 चरणों में मतगणना संपन्न हुई.
पिछली बार दूसरे स्थान पर रही थी रीना देवी : बताया जाता है कि विजयी प्रत्याशी रीना देवी खोरहरा गांव के छोटे लाल की पत्नी है, जो पिछली बार भी जिला पर्षद के सदस्य पद के लिए चुनाव लड़ी थी. उस दौरान रीना देवी दूसरे स्थान पर रही. जबकि, मालती गुप्ता पिछली बार जीती थी. लेकिन, इस बार इनकी बहू कुमारी शिवांगी भी मैदान में खड़ी थी, जिन्हें 4491 मत मिले.
सुरक्षा को लेकर तैनात थे जवान व अधिकारी : सुरक्षा को लेकर पूरे विद्यालय परिसर के साथ-साथ मतगणना स्थल के आसपास भारी संख्या में पुलिस जवान व प्रशासनिक अधिकारी तैनात थे. मतगणना में कुल 14 प्रत्याशी के समर्थक या तो एजेंट मतगणना हॉल में उपस्थित रहे.
मतगणना के बाद विजयी प्रत्याशी के समर्थकों में खुशी थी. तो हारे हुए प्रत्याशी के समर्थकों में मायूसी देखी गयी. सुरक्षा को लेकर पुलिस तैनात रही. ताकि, किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो सके.
आचार संहिता की उड़ीं धज्जियां : मतगणना के बाद जीत हासिल करने के बाद वार्डों में जुलूस निकाला गया. जीती प्रत्याशी के समर्थकों द्वारा अबीर उड़ा कर जिंदाबाद के नारे लगाये गये. खास बात यह कि जुलूस मतगणना केंद्र के मुख्य गेट के पास ही थी. उल्लेखनीय है कि समर्थक विद्यालय के गेट से ही जिंदाबाद के नारे लगने लगे. खुशी में समर्थक जीती प्रत्याशी के पति को ऊपर उठा कर अबीर उड़ाये. इस दौरान ये अबीर कई पुलिसकर्मियों के वर्दी पर भी पड़ गये. यह सब कुछ पुलिस व अधिकारी के आंखों के सामने होता रहा. इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई. जबकि, जीत के बाद जुलूस नहीं निकालने का नियम था. लेकिन, ये समर्थक खुलेआम नियम की धज्जियां उड़ाते नजर आये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement