रामगढ़ सदर : प्रखंड क्षेत्र के कलानी चौक, सिसौड़ा तिराहा और चौबेपुर मेन रोड सहित कई जगहों पर किसान सभा का आयोजन किया. सभा का मुख्य विषय जैविक खेती रहा. जिसमें पारले बायो केयर कंपनी के रीजनल मैनेजर पुनीत श्रीवास्तव ने लोगों को जैविक खेती करना एवं लोगों को केमिकल से दूर रहने की सलाह दिया. कहा कि वर्तमान समय में किसानों द्वारा जिस कदर रासायनिक खादों और दवाओं का उपयोग किया जा रहा है यह खेतों के लिए काफी नुकसानदायक है.
रासायनिक खाद के उपयोग से खेतों की उर्वरा शक्ति धीरे धीरे क्षीण होती जा रही है जिससे भविष्य में खेत बंजर बन जायेंगे. अतः जितना संभव हो जैविक खाद का उपयोग करें. वहीं सभा के आयोजक आशा एग्रो ट्रेडर्स के मालिक सुनील सिंह ने लोगों को जैविक विधि द्वारा उत्पादन से होने वाले लाभ को बताया. कहा कि हम सभी को जैविक खाद व प्रोडक्टों के प्रयोग से अपने खेत को रोगमुक्त व बेहतर उत्पादनयुक्त बनाना चाहिए. क्रार्यक्रम में कंपनी के एरिया मैनेजर पंकज चौबे व
क्षेत्र के काफी किसानों की उपस्थिति रही. सभा में किसानों ने सवाल भी किये जिसे पारले के अधिकारियों द्वारा सुझाव दियेे व लोगों को केमिकल से दूर रहने की सलाह दी. कहा कि वर्तमान समय में किसानों द्वारा जिस कदर रासायनिक खादों और दवाओं का उपयोग किया जा रहा है यह खेतों के लिए काफी नुकसानदायक है. रासायनिक खाद के उपयोग से खेतों की उर्वरा शक्ति धीरे धीरे क्षीण होती जा रही है जिससे भविष्य में खेत बंजर बन जायेंगे. अतः जितना संभव हो जैविक खाद का उपयोग करें. वहीं सभा के आयोजक आशा एग्रो ट्रेडर्स के मालिक सुनील सिंह ने लोगों को जैविक विधि द्वारा उत्पादन से होने वाले लाभ को बताया. कहा कि हम सभी को जैविक खाद व प्रोडक्टों के प्रयोग से अपने खेत को रोगमुक्त व बेहतर उत्पादनयुक्त बनाना चाहिए. कार्यक्रम में कंपनी के एरिया मैनेजर पंकज चौबे व क्षेत्र के काफी किसानों की उपस्थिति रही. सभा में किसानों ने सवाल भी किये जिसे पारले के अधिकारियों द्वारा सुझाव दिये गये.