रास्ते में तबीयत खराब होने पर ट्रक मालिक की हो गयी थी मौत
भभुआ (कैमूर) : सदर अस्पताल, भभुआ में मंगलवार को अमानवीय कारनामे ने सबको झकझोर दिया. अस्पताल में पोस्टमार्टम करनेवाले कर्मी ने पहले पंजाब के एक मृतक के साथ रहे उसके चालक से शव का पोस्टमार्टम करने के लिए 2400 रुपये वसूले, फिर शव का पोस्टमार्टम शव लेकर आये वाहन में ही कर दिया.
जानकारी के अनुसार, पंजाब के किसी शहर से प्लाई लेकर लुधियाना के होशियारपुर के ट्रकचालक चरण सिंह अपने मालिक लुधियाना के खन्नागांव के तृथपाल सिंह के साथ अोड़िशा के लिए निकले थे. सोमवार की रात कैमूर के कुदरा में ट्रक मालिक की तबीयत बिगड़ने लगी.
इसके बाद चालक ट्रक लेकर मालिक के इलाज के लिए बनारस चला गया. बनारस में डॉक्टर ने तृथपाल सिंह को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद चालक ट्रक लेकर फिर पंजाब के ही रहनेवाले अपने मित्र जोगा सिंह के दुर्गावती थाने के खजुरा लाइन होटल पर पहुंचा. इसके बाद घटना की सूचना जोगा सिंह ने दुर्गावती पुलिस को दे दी. ट्रकचालक के अनुसार, दुर्गावती पुलिस का कहना था कि कोई हादसा नहीं है.
बीमारी से मौत हुई है, तो तुम शव लेकर वापस जा सकते हो, लेकिन चालक का कहना था कि शव का पोस्टमार्टम करा दिया जाये, नहीं तो मालिक के मरने के कारण पर लोग तरह-तरह के कयास लगाने लगेंगे. चालक के अनुरोध पर दुर्गावती पुलिस ने शव को थाना भेज दिया, जहां से पुलिस ने चौकीदार रमेश यादव के साथ किराये के पिकअप वैन से शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया.
इधर, पोस्टमार्टम कराने पहुंचे ट्रकचालक चरण सिंह और जोगा सिंह ने बताया कि अस्पताल में वे शव लेकर 10 बजे पहुंच गये थे, लेकिन शव चीरने वाला बिना पैसा लिये तैयार नहीं था. उसने थाने के चौकीदार के सामने ही तीन हजार रुपये और पांच मीटर कपड़े की मांग की. कम पैसा होने पर उन लोगों ने 2400 रुपये के साथ पांच मीटर कपड़ा दे दिया.
सीएस के हस्तक्षेप से वापस कराये गये रुपये
इधर, इस मामले में ट्रकचालक और उसके मित्र की शिकायत के बारे में पूछे जाने पर सिविल सर्जन ने बताया कि पूरे मामले की सूचना तत्काल ही फोन पर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ विनोद कुमार को दे दी गयी. साथ ही उन्हें मृतक के परिजनों से वसूले गये रुपये वापस कराने और शव को कफन लपेटवाने का निर्देश भी दिया गया. इधर, इस संबंध में अस्पताल उपाधीक्षक ने पूछे जाने पर बताया कि मृतक के परिजनों को पैसा वापस करा दिया गया है. ट्रकचालक के साथी जोगा सिंह ने भी बताया कि उसे उसके रुपये वापस मिल गये हैं और शव पर कफन भी लपेटवा दिया गया है.