9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गहने लेकर भागनेवाली दो महिला ठगों को महिलाओं ने खदेड़ कर पकड़ा

महिला ठग काफी समय से थीं कैमूर में सक्रिय कई को लगा चुकी हैं चूना भभुआ सदर : सोमवार को दोपहर शहर के एकता चौक मुंडेश्वरी हॉल के समीप अचानक पकड़ो-पकड़ो के शोर ने इस गर्मी में भी लोगों को चौंकन्ना कर दिया और काफी समय से गहने बदलने में सक्रिय दो महिला ठग को […]

महिला ठग काफी समय से थीं कैमूर में सक्रिय कई को लगा चुकी हैं चूना

भभुआ सदर : सोमवार को दोपहर शहर के एकता चौक मुंडेश्वरी हॉल के समीप अचानक पकड़ो-पकड़ो के शोर ने इस गर्मी में भी लोगों को चौंकन्ना कर दिया और काफी समय से गहने बदलने में सक्रिय दो महिला ठग को कुछ महिलाओं ने उसे पकड़ लिया और उन्हें पुलिस को सौंप दिया. महिलाओं के हत्थे चढ़ी दोनों महिला ठग रोहतास जिले के सासाराम शहर अंतर्गत तकिया मुहल्ले की नीलम देवी पति गोपी डोम और अशोक डोम की पत्नी सुनीता देवी बतायी जाती है. मामला सोमवार दोपहर करीब दो बजे दिन की बतायी जाती है. जब दोनों ठग महिलाएं भोली-भाली महिलाओं को सोने के गहने के बदले में नकली गहने थमाने की फिराक में लगी हुई थी. लेकिन, उनको यह एहसास नहीं था कि आज उनके दिन अच्छे नहीं हैं. बाजार में घूमने के दौरान ही उनकी ठगी की शिकार हुई एक महिला ने दोनों को पहचान कर शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर पर लोगों ने दोनों महिलाओं को खदेड़ कर पकड़ लिया गया.
मामले को लेकर चैनपुर थाना क्षेत्र के मुड़ी गांव निवासी पिंटू गोड़ की पत्नी ने महिला ठगों को पहचान बताया कि एक वर्ष और जिउतिया पर्व के एक दिन पहले यही दोनों ठग महिला उससे एकता चौक बाजार में मिल गयी और बताने लगी कि दोनों अपने पति से झगड़ा करके घर से गहने लेकर भाग आयी है. इसकी बातों में आकर उसने ठग महिला से अपने सोने के असली गहने देकर उससे एक नकली मंगलसूत्र व सोने की कान की बाली ले ली और घर लौट आयी. घर जाने के बाद जब महिला ने गहनों की जांच करायी, तो दोनों गहने नकली मिले. आज जब उक्त महिला भभुआ बाजार करने आयी, तो उक्त दोनों महिला मुंडेश्वरी सिनेमा हॉल के सामने बैठा देख उन दोनों को झट से पहचान लिया और दोनों को पकड़ कर शोर मचाना शुरू कर दिया. इसके बाद आसपास के लोगों ने दोनों को पकड़ लिया. साथ ही इस बात की जानकारी भभुआ थाना को दिया गया. उसके बाद थाने के जमादार मनोज कुमार पहुंच दोनों महिलाओं को अपने कस्टडी में लेते हुए उन्हें थाने ले गये. पता चला है कि दोनों महिला ठग कुदरा से 500 रुपये में ऑटो रिजर्व कर भभुआ आयी हुई थी. लेकिन, अभी किसी को चुना लगाती इससे पहले ही उक्त महिला द्वारा उन दोनों को पहचान लिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें