Advertisement
चालक को जख्मी कर लूटी बाइक, छोड़ कर भागे
दुस्साहस. स्कोर्पियो सावर अपराधियों ने दिया धटना को अंजाम रामगढ़ : मंगलवार की रात लगभग आठ बजे के करीब अपराधियों ने रामगढ़-कलानी रोड पर एक बाइक सवार को जख्मी कर बाइक लूट लिया. जब बाइक लेकर लुटेरे भागने लगे तो रास्ते में पुलिस की गश्ती देख लूटी गयी बाइक को छोड़कर फरार हो गये. बताया […]
दुस्साहस. स्कोर्पियो सावर अपराधियों ने दिया धटना को अंजाम
रामगढ़ : मंगलवार की रात लगभग आठ बजे के करीब अपराधियों ने रामगढ़-कलानी रोड पर एक बाइक सवार को जख्मी कर बाइक लूट लिया. जब बाइक लेकर लुटेरे भागने लगे तो रास्ते में पुलिस की गश्ती देख लूटी गयी बाइक को छोड़कर फरार हो गये. बताया गया कि बेलाढ़ी के वशिहर राम मंगलवार की शाम रामगढ़ से बाजार कर रामगढ़-कलानी रोड से अपने गांव लौट रहे थे.
इस दौरान बेलाढ़ी से थोड़ी दूर पहले विपरित दिशा से आ रहे स्कॉर्पियों सवार चार अपराधियों ने रास्ता पर वाहन को खड़ा कर बाइक को जबरन रुकवा दिया. उसके बाद हथियार का भय दिखा बाइक को लूटने का प्रयास किया. जब वशिहर राम ने इसका विरोध किया तो हथियार के बट से उसके सिर पर वार कर जख्मी कर दिया. उसके बाद बाइक लेकर एक अपराधी चलता बना व शेष तीन अपराधी स्काॅर्पियों से भाग खड़े हुए.
हालांकि, उसी रास्ते पर रामगढ़ पुलिस की गाड़ी गश्ती कर रही थी. पुलिस के भया से अपराधी लूटी गयी बाइक को घटनास्थल से थोड़ा दूर आगे ले जाकर छोड़ दिया, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है. हालांकि, वशिहर राम के पैकेट में मोबाइल व पैसा भी था, जिसे अपराधियों ने उसे नहीं लूटा. उक्त घटना के बाद पीड़ित वशिहर ने इसकी सूचना रामगढ़ थाने को दी.
इस दौरान रामगढ़ थाने को उसी रास्ते पर आगे जाकर लावारिस स्थिति में बाइक खड़ी होने की सूचना मिली. जब उक्त स्थल पर रामगढ़ पुलिस पहुंची तो पाया कि लावारिस स्थिति में खड़ी बाइक वशिहर राम की है. पुलिस ने वशिहर राम के बयान पर अज्ञात लोगों के खिलाफ बाइक लूट की प्राथमिकी दर्ज की. वहीं, रामगढ़ थानाध्यक्ष ईरशाद आलम के नेतृत्व में अपराधियाें की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है.
क्या कहते हैं एसपी
एसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि लूट के बाद बाइक छोड़ अपराधी फरार हो गये हैं. इसके पीछे अपराधियों की क्या मंशा थी, यह तो पता नहीं चल सका है. हालांकि, इस रास्ते पर पुलिस की गश्ती व चौकीदार को तैनात किया गया था, जिससे ऐसा लग रहा है कि पुलिस की गश्ती देख अपराधी बाइक छोड़ फरार हो गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement