Advertisement
राशन बेचने के मामले में दुकान का लाइसेंस रद्द
एडीएसओ की जांच रिपोर्ट पर एसडीओ ने की कार्रवाई मोहनिया : एसडीओ शिवकुमार राउत ने कर्महरी गांव के डीलर रामवृक्ष पाल के द्वारा सरकारी राशन को बाजार में बेचे जाने पर पीडीएस दुकान का लाइसेंस रद्द कर दिया. एसडीओ ने बताया कि पिछले माह में उक्त डीलर को कर्महरी गांव में पीडीएस के राशन को […]
एडीएसओ की जांच रिपोर्ट पर एसडीओ ने की कार्रवाई
मोहनिया : एसडीओ शिवकुमार राउत ने कर्महरी गांव के डीलर रामवृक्ष पाल के द्वारा सरकारी राशन को बाजार में बेचे जाने पर पीडीएस दुकान का लाइसेंस रद्द कर दिया.
एसडीओ ने बताया कि पिछले माह में उक्त डीलर को कर्महरी गांव में पीडीएस के राशन को बेचते हुए ग्रामीणों ने पकड़ा व इसकी सूचना प्रशासन को दी. इस पर उस दुकान को सील कर एडीएसओ से जांच कराया गया. जांच में मामला को सही पाया गया, जिस पर कार्रवाई करते हुए उक्त पीडीएस दुकान का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है.
गौरतलब है कि राशन डीलर रामवृक्ष पाल ने लहुरबारी के श्याम जी राइस मिल पर 41 बोरा गेहूं बेचा था, जिसकी सूचना ग्रामीणों ने सीओ को दिया था. सीओ जब उक्त राइस मिल पर पहुंचे तो डीलर राशन को छोड़कर फरार हो गया. इसके ट्रैक्टर पर लदे गेहूं की जांच की गयी तो मामला सही पाया गया. उक्त गेहूं ग्रामीणों के बीच बांटने के लिए आया था. उक्त ट्रैक्टर पर से जब्त 41 बोरा गेहूं को जब्त कर कर्महरी के ही दूसरे डीलर के पास रख दिया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement