Advertisement
अश्लील गाना बजाने पर होगी सख्त कार्रवाई
निर्देश. दुर्गा पूजा व मुहर्रम को लेकर शांति समिति की हुई बैठक रामपुर : मंगलवार को दुर्गा पूजा व मुहर्रम को लेकर बेलांव थाना के प्रांगण में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. इसका अध्यक्षता बीडीओ वर्षा तर्वे ने की. संचालन थानाध्यक्ष सुदामा कुमार सिंह ने किया. थानाध्यक्ष ने आये लोगों से कहा कि […]
निर्देश. दुर्गा पूजा व मुहर्रम को लेकर शांति समिति की हुई बैठक
रामपुर : मंगलवार को दुर्गा पूजा व मुहर्रम को लेकर बेलांव थाना के प्रांगण में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. इसका अध्यक्षता बीडीओ वर्षा तर्वे ने की. संचालन थानाध्यक्ष सुदामा कुमार सिंह ने किया. थानाध्यक्ष ने आये लोगों से कहा कि मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित करने के लिए पूजा समिति को लाइसेंस लेना अनिवार्य है. साथ ही दशहरा के दौरान डीजे नहीं बजाना है.
मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन एक अक्तूबर के बजाय दो अक्तूबर को करना है. विसर्जन के दौरान जुलूस में किसी भी व्यक्ति द्वारा शराब पीने की सूचना मिलेगी, तो सख्त कार्रवाई की जायेगी. दशहरा के दौरान पूजा समिति की जिम्मेदारी होगी कि शांति बनाये रखें. मूर्ति पूजा व पंडाल के लिए अलग अलग लाइसेंस लेना पड़ेगा. पूजा के समय अश्लील गाना नहीं बजाना है और तेज साउंड में बजने पर कार्रवाई की जायेगा.
अगर समिति द्वारा नाटक का आयोजन किया जाता है तो इसके लिए सीओ से परमिशन लेना पड़ेगा. किसी द्वारा भड़काऊ भाषण या किसी भी तरह का अफवाह फैलाया जाता है तो इसकी सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई की जायेगी. जानकारी देनेवाले का नाम गुप्त रखा जायेगा. मूर्ति व पंडाल के लिए एसडीओ से व जुलूस के लिए डीएसपी से परमिशन लेना होगा. उन्होंने कहा कि दो अक्तूबर को आज बजे से पहले मूर्ति का विसर्जन कर देना है.
दुर्गा पूजा व मुहर्रम को लेकर शांति बनाये रखने की अपील की. मौके पर मुखिया अरविंद सिंह, सत्येंद्र शर्मा, मुखिया प्रतिनिधि अनिल रजक, लालबाबू पांडेय, महेंद्र पांडेय, डीजे व टेंट संचालक उपस्थित रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement