Advertisement
आरटीपीएस काउंटर पर फॉर्म जमा करने में तेजी
आधार कार्ड को लेकर जाति, निवास प्रमाणपत्र बनवाने में जुटे लोग रामगढ़ सदर : इन दिनों आरटीपीएस काउंटर पर कुव्यवस्था के कारण लोगों को परेशानी हो रही है. अधिकारियों की लचर व्यवस्था की वजह से जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र का फॉर्म जमा करने के दौरान अपने में लोग धक्का मुक्की करने पर उतारू हो […]
आधार कार्ड को लेकर जाति, निवास प्रमाणपत्र बनवाने में जुटे लोग
रामगढ़ सदर : इन दिनों आरटीपीएस काउंटर पर कुव्यवस्था के कारण लोगों को परेशानी हो रही है. अधिकारियों की लचर व्यवस्था की वजह से जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र का फॉर्म जमा करने के दौरान अपने में लोग धक्का मुक्की करने पर उतारू हो जा रहे है.
गौरतलब है कि राशन कार्ड बनाने के लिए विभाग द्वारा तिथि निर्धारित की गयी है. तय तिथि को देखते हुए लोगों की भीड़ आरटीपीएस काउंटर पर जाति, निवास प्रमाणपत्र का फॉर्म जमा करने को लेकर उमड़ रही है.
मंगलवार को आरटीपीएस काउंटर पर लंबी लाइनें लगे होने के बावजूद भी कई लोगों को समय खत्म होने की हवाला देते हुए कर्मी ने काउंटर बंद कर दिया, जिससे दूर-दराज से आये लोगों को काफी ही परेशानियों का सामना करना पड़ा. कई लोगों ने निराश होकर बिना फॉर्म जमा किये बगैर अपने घर को रवाना हो गये. नाराज लोगों का कहना था कि विभाग द्वारा राशन कार्ड में निवास, अधार कार्ड अनिवार्य किया गया है. मगर, काउंटर पर इस कदर भीड़ हो रही है कि एक तिल रखने के लिए जगह तक नहीं बच रही है. लोगों का कहना है कि आरटीपीएस काउंटर पर तत्काल फॉर्म भरा हुआ लेने का प्रावधान है. मगर, अधिकारी नियम का हवाला देकर वैसा फॉर्म लेने में हिचक रहे है, जो दुर्भाग्यपूर्ण कहा जायेगा.
क्या कहते हैं अधिकारी
सीओ अलख निरंजन यादव ने बताया कि वह मीटिंग में है. उनके आने के बाद लोगों की परेशानी को दूर किया जायेगा.
क्या कहते हैं जनप्रतिनिधि
प्रमुख निशा देवी ने बताया कि मंगलवार व बुधवार को अधिक भीड़ को देखते हुए एक और काउंटर खोलने की बात चल रही है. गुरुवार से महिलाओं के लिए अलग से एक काउंटर खोले जाने का प्रयास किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement