Advertisement
महिला के साथ मारपीट कर अगवा का प्रयास
एनएच दो पर उसरी गांव के पास लाठी-डंडे से लैस बदमाशों ने बोला हमला कार रुकवा कर मारपीट के दौरान चेन व पैसे भी छीने मोहनिया शहर : एनएच दो पर उसरी गांव के समीप बदमाशों ने सोमवार की शाम वाराणसी से आ रही एक कार को रुकवाया कर कार में सवार एक परिवार के […]
एनएच दो पर उसरी गांव के पास लाठी-डंडे से लैस बदमाशों ने बोला हमला
कार रुकवा कर मारपीट के दौरान चेन व पैसे भी छीने
मोहनिया शहर : एनएच दो पर उसरी गांव के समीप बदमाशों ने सोमवार की शाम वाराणसी से आ रही एक कार को रुकवाया कर कार में सवार एक परिवार के लगभग आधा दर्जन लोगों में एक महिला के साथ मारपीट कर अगवा करने का प्रयास किया गया.
इस मामले को लेकर थाने में पीड़िता प्रियंका कुमारी द्वारा आवेदन दिया गया है. थाने में दिये आवेदन में बताया है कि उसरी गांव के पास एनएच दो पर लगभग एक दर्जन से अधिक बदमाशों ने हाथों में डंडे लेकर वाराणसी से आ रही कार को रुकवाया. कार में वार्ड 14 निवासी सुदर्शन सिंह अपने परिवार के साथ सवार थे. कार रुकते ही डंडे लिये बदमाशों ने सुदर्शन सिंह पर हमला कर दिया. इस बीच अपने पिता का बचाव करने गयी, पीड़िता प्रियंका कुमारी तो मारपीट करते हुए अगवा करने का प्रयास किया. लेकिन, साथ में परिवार के सदस्यों के विरोध के बाद नाकाम रहे. जबकि, प्रियंका के हाथ पर चाकू से भी हमला किया गया, जिसमें चोटें आयीं है.
कमलेशकांत सिंह भी बीच बचाव करने में घायल हो गये. सभी घायल लोगों का मोहनिया के अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज हुआ. साथ ही आवेदन में कहा है कि बदमाशों ने पीड़िता के गले से सोने की चेन व उसके पिता के पॉकेट से 10 हजार रुपये लेकर भाग निकले. इस मामले में उसरी गांव के ही श्रीनिवास सिंह के पुत्र राहुल सिंह उर्फ बंटी सिंह व मुन्ना सिंह के पुत्र गोलू सिंह के विरुद्ध प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया है. इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष श्रीराम सिंह ने बताया कि इस मामले में आवेदन पीड़िता द्वारा थाने में दिया गया है. प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement