Advertisement
शराब बिक्री का अड्डा बना पुसौली बाजार
बाजार में शराब पीकर हंगामा करना व खाली बोतल मिलना हुई आम बात पुसौली : कुदरा थाना क्षेत्र के पुसौली बाजार शराब बिक्री का पर्याय बन गया है. यहां शराब पीकर हंगामा करना से लेकर शराब की खाली बोतल मिलना आम बात हो गयी है. इससे सभ्य लोग परेशान हैं. बाजार में शराब बिक्री होने […]
बाजार में शराब पीकर हंगामा करना व खाली बोतल मिलना हुई आम बात
पुसौली : कुदरा थाना क्षेत्र के पुसौली बाजार शराब बिक्री का पर्याय बन गया है. यहां शराब पीकर हंगामा करना से लेकर शराब की खाली बोतल मिलना आम बात हो गयी है.
इससे सभ्य लोग परेशान हैं. बाजार में शराब बिक्री होने से लोग काफी चिंतित हैं. पता चला है कि पुसौली बाजार में सोमवार की देर शाम एक दुकानदार ने खुलेआम निडर होकर शराब पीकर हंगामा किया. इसे बाजार के कई दर्जन लोगों ने देखा. फिर काफी समझा-बुझा कर लोगों ने उसे घर पहुंचाया. इसके अलावा मंगलवार की सुबह बाजार के शिवमंदिर के पास हरियाणा के निर्मित विदेशी शराब की तीन खाली बोतल देखा गया. बाजार में शराब पीकर हंगामा करना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करता है. गौरतलब है कि पुसौली बाजार में एक साथ हुई तीन दुकानों में चोरी के समय भी शराब का उपयोग कर चोरों ने चोरी की थी, जिसमें दुकान के पास उपयोग किये गये शराब को एक ठंडा के बोतल में कुदरा पुलिस ने बरामद किया था.
क्या कहते हैं लोग
घटाव गांव के रणविजय सिंह ने बताया कि इन दिनों पुसौली बाजार में बिना रोकटोक के शराब का लोग उपयोग कर रहे हैं, जिसके बाद हंगामा के साथ धार्मिक स्थलों पर भी शराब के खाली बोतल फेंक देते हैं. इससे साफ दिख रहा है कि लोगों के बीच पुलिस का भय नहीं है. यदि इस पर पुलिस कंट्रोल नहीं करती है, तो सामाजिक स्तर पर रोकने का प्रयास किया जायेगा.
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
इस संबंध में कुदरा थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि शराब बिक्री की जहां सूचना मिलती है. पुलिस कार्रवाई करती है. पुसौली में सूचना मिलने पर सादे लिवास में पुलिस ने छापेमारी करने के लिए रविवार को गयी थी. लेकिन कोई नहीं मिला है. पुलिस प्रयासरत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement