Advertisement
दीवार गिरने से महिला की मौत, तीन बच्चे हुए घायल
भभुआ सदर : शनिवार की रात शहर के वार्ड संख्या 15 मल्लाह टोली में मिट्टी की भारी भरकम दीवार गिरने से द्वारिका रजक नामक ठेला चालक की 35 वर्षीय पत्नी तेतरा देवी की दब कर मौत हो गयी. जबकि, महिला के साथ सोया उसका बेटा सहित दो बेटियां गंभीर रूप से घायल हो गयी. जानकारी […]
भभुआ सदर : शनिवार की रात शहर के वार्ड संख्या 15 मल्लाह टोली में मिट्टी की भारी भरकम दीवार गिरने से द्वारिका रजक नामक ठेला चालक की 35 वर्षीय पत्नी तेतरा देवी की दब कर मौत हो गयी. जबकि, महिला के साथ सोया उसका बेटा सहित दो बेटियां गंभीर रूप से घायल हो गयी.
जानकारी के अनुसार, शनिवार की रात साढ़े आठ बजे महिला अपने डेढ़ वर्षीय बेटा व दो बेटियों के साथ घर में सोयी थी. इस दौरान दिन भर हो रही लगातार बारिश से मिट्टी की भारी भरकम दीवार सोयी महिला व बच्चों पर आ गिरी.
दीवार गिरने की तेज आवाज पर मुहल्ले के लोग दौड़-दौड़ मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद मिट्टी की दीवार के नीचे दबी महिला और बच्चों को निकाला. सभी को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर दौड़े, जहां महिला की हालत गंभीर होने पर उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. लेकिन, रात 11 बजे दुर्गावती पहुंचते-पहुंचते महिला ने दम तोड़ दिया.
दीवार के नीचे दब कर मृतका के डेढ़ वर्षीय बेटे रवि का भी पैर टूट गया है, जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. जबकि, दो बेटियों डोली व गजो को मामूली चोट आने पर सदर अस्पताल से ही छुट्टी दे दी गयी. इधर, रविवार की सुबह घटना की खबर पर सदर अस्पताल में वार्ड पार्षदों, जनप्रतिनिधियों सहित सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गयी. इस दौरान मृतका के परिजन को नगर पर्षद की ओर से कबीर अंत्येष्टि योजना के अंतर्गत तीन हजार, तो प्रभारी बीडीओ सह सीओ आदित्य नारायण व पूर्व विधायक डॉ प्रमोद कुमार सिंह द्वारा पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार नकद दिये. घटना की सूचना पर समाजसेवी नीरज पांडेय भी मातमपुर्सी के लिए सदर अस्पताल पहुंचे और परिजनों की ढ़ाई हजार रुपये की आर्थिक मदद करते हुए उन्हें ढांढ़स दिलाया. इस दौरान वार्ड पार्षद उत्तम चौरसिया, अनवरी बेगम, इरशाद आलम सहित हलीम मंसूरी, इलमवासी देवी आदि भी मौजूद रहे. वैसे भी प्रभात खबर ने पहले ही शहर में जर्जर मकान ले सकती है जान नामक शीर्षक से खबर प्रकाशित कर नगर पर्षद प्रशासन को आगाह किया था.
फिर भी नगर पर्षद वार्ड 14, 15, 20, 21 आदि में अब भी मौजूद कई गरीबों के मिट्टी के मकानों को पक्का करने में संवेदनशील नहीं हो सकी है. फिलहाल अब भी सैकड़ों की संख्या में शहरी गरीब जर्जर व मिट्टी के मकान में जीवनयापन करने को विवश हैं, जिसका परिणाम है कि आये दिन गरीब प्राकृतिक विपदा में हादसे का शिकार हो रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement