Advertisement
महिला ने अस्पताल में मचाया हंगामा ससुराल जाने से कर दिया इनकार
सरेवां की रेशमा ने पति व ससुरालवालों पर प्रताड़ना का लगाया आरोप, पुलिस ने पहुंचाया महिला थाना भभुआ सदर : गुरुवार को सदर अस्पताल में इलाज के लिए आयी एक महिला ने हंगामा मचाते हुए पति व ससुर के सामने ससुराल वापस लौटने से इनकार कर दिया. महिला ने पति व ससुरालवालों पर प्रतिदिन प्रताड़ित […]
सरेवां की रेशमा ने पति व ससुरालवालों पर प्रताड़ना का लगाया आरोप, पुलिस ने पहुंचाया महिला थाना
भभुआ सदर : गुरुवार को सदर अस्पताल में इलाज के लिए आयी एक महिला ने हंगामा मचाते हुए पति व ससुर के सामने ससुराल वापस लौटने से इनकार कर दिया. महिला ने पति व ससुरालवालों पर प्रतिदिन प्रताड़ित करने व मारपीट करने का आरोप लगाया है. गुरुवार को भभुआ थाने के सरेवां गांव की रेशमा खातून अपने पति पिंटू इद्रीसी व ससुर गामा इद्रीसी के साथ इलाज के लिए सदर अस्पताल आयी थी. इलाज कराने के बाद महिला ससुराल नहीं जाने पर अड़ गयी और हंगामा मचाने लगी. हंगामे की सूचना पर महिला थाना प्रभारी कुमारी अंचला के निर्देश पर महिला थाने के अवर निरीक्षक नंदजी राम दलबल के साथ सदर अस्पताल पहुंचे और जबरन ससुराल ले जाने पर तूले ससुर व पति सहित हंगामा मचा रही महिला को अपने साथ थाने ले आये.
महिला थानाध्यक्ष द्वारा पीड़ित महिला से ससुराल नहीं जाने का कारण पूछा तो उसने बताया कि इसके पति गुजरात रहते हैं. लेकिन, उनके गैरमौजुदगी में ससुर व अन्य लोगों द्वारा उसके साथ मारपीट व प्रताड़ित किया जाता है. पति का कहना था कि महिला अक्सर भभुआ वार्ड 15 स्थित अपनी मौसी के घर आने की जिद्द करती रहती है. समझाने पर मारपीट तक पर उतारू हो जाती है. मामले को लेकर खबर लिखे जाने तक थाना प्रभारी द्वारा पति-पत्नी सहित ससुर को समझाने-बुझाने का प्रयास किया जा रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement