Advertisement
जीटी रोड पर चार दिनों से यूपी बिहार सीमा पर लग रहा जाम
कड़क धूप से ट्रक चालक व यात्री हो रहे परेशान कर्मनाशा. एक तरफ प्रचंड गरमी व कड़ाके की धूप में आमजनों का घरों से निकलना मुश्किल बन गया है. पूरे दिन लोग घरों में कूलर व पंखे चला कर दुबके रह रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ जीटी रोड पर कर्मनाशा नदी पुल से लेकर कुलहड़िया […]
कड़क धूप से ट्रक चालक व यात्री हो रहे परेशान
कर्मनाशा. एक तरफ प्रचंड गरमी व कड़ाके की धूप में आमजनों का घरों से निकलना मुश्किल बन गया है. पूरे दिन लोग घरों में कूलर व पंखे चला कर दुबके रह रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ जीटी रोड पर कर्मनाशा नदी पुल से लेकर कुलहड़िया तक वाहनों का जाम आये दिन लग रहा है. जाम में फंसे वाहन चालक प्रचंड गरमी व धूप में बिलबिला रहे हैं.
जीटी रोड पर वन साइड जाम लगने का सिलसिला चार दिनों से लगातार चल रहा है. लेकिन, जाम छुड़ाने के लिए किसी भी विभाग के कर्मचारी नहीं दिख रहा है. हालांकि, गलत दिशा से होकर यात्री, मरीज व वीआइपी वाहन यूपी में प्रवेश कर जा रहे हैं. जब कभी वीआइपी के वाहन जाम में फंस जाते हैं तब जाम छुड़ाने के लिए पुलिसकर्मी दौड़ भाग शुरू कर देते हैं, नहीं तो इस कड़ाके की धूप में वाहन चालक राम भरोसे जाम में फंसे रहते हैं. दिन भर का समय उनका दो-तीन किलोमीटर यात्रा करने में बीत जाता है. वैसे देखा जाये तो नौबतपुर से लेकर कुलहड़ियां तक जो जाम दिखता है इसमें सबसे ज्यादा ओवरलोडेड बालू लदा ट्रक ही दिखता है.
बालू लदे ट्रक को चालक यूपी-बिहार सीमा पर आकर मनमाने ढंग से लगा देता है, जो धीरे-धीरे बढ़ते हुए बिहार सीमा में जाम का कारण बन जाता है. बालू लदा ट्रक पुलिस के लिए दुधारू गाय की तरह है. दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत कहीं न कहीं पुलिस की वाहन गश्ती के नाम पर जीटी रोड के किनारे खड़ी रहती है और बालू लदे ट्रक चालकों से गाय की दूध की तरह पैसा दुहती रहती है.
पुलिस वाहन जीटी रोड पर दिखते ही बालू लदे ट्रक चालक ब्रेक लगा लेते हैं. और बिना सुविधा शुल्क दिये आगे नहीं बढ़ता है. बेतरतीब ढंग से खड़े होने पर भी पुलिस वाले ऐसे वाहनों को नहीं पकड़ते हैं. जबकि, इस व्यस्ततम रोड से प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में विदेशी पर्यटक व मरीजों की वाहन वाराणसी व बोधगया आते-जाते रहते हैं. जबकि, यूपी में चेकपोस्ट नौबतपुर से लेकर सैयदराजा तक किसी भी सूरत में जाम न लगे डीएम व एसपी द्वारा सैयदराजा पुलिस, वन विभाग व एनएचआइ कर्मियों को जिम्मेवारी सौंपी गयी है. तब से नौबतपुर में जाम नहीं लग रहा है. केवल बिहार सीमा में रात-दिन जाम देखने को मिल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement