मखदुमपुर. विशुनगंज ओपी क्षेत्र के कोयरीबिहा गांव में दो दिनों पूर्व रास्ता विवाद में हुई मारपीट में एक युवक की मौत हो गयी. मृतक गांव निवासी अरविंद यादव बताया जाता है. घटना से गुस्साए परिजनों ने मंगलवार की सुबह 10 बजे सोनवां-मखदुमपुर रोड को शव रखकर जाम कर दिया. वहीं सड़क जाम होते ही दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी. वहीं सड़क जाम की सूचना पर पहुंची विशुनगंज थाना की पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम हटाया. इस संबंध में थानाध्यक्ष फुलचंद कुमार यादव ने बताया कि पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद भेज दिया है. उन्होंने बताया कि मारपीट के मामले में प्राथमिकी दर्ज हो गयी है. वहीं इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. बताते चलें कि रविवार की रात विशुनगंज थाना क्षेत्र के कोयरीबिहा गांव में रास्ता विवाद को लेकर मारपीट की घटना हुई थी, जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसका इलाज गया मेडिकल कॉलेज में चल रहा था जिसकी मौत मंगलवार की सुबह हो गयी. वहीं मौत होने के बाद आक्रोशित ग्रामीण शव को सड़क पर रखकर सड़क जाम कर दिया.
सड़क दुर्घटना में युवक की मौत
काको. भेलावर ओपी क्षेत्र के हाटी गांव के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक मौत हो गयी. मृतक की पहचान झारखंड के गुमला जिला अंतर्गत बदरी-करमटोली गांव के कंचन यादव के रूप में की गयी है. घटना के संबंध में लोगों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक कंचन यादव अपने किसी संबंधी के घर जा रहा था. इसी बीच हाटी गांव के पास एक बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दिया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों द्वारा उसे इलाज के लिये सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मामले में प्रभारी ओपी अध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

