जहानाबाद नगर. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गयी है. इसके साथ ही जिला प्रशासन द्वारा जिले में मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों की शृंखला शुरू कर दी गयी है. इसी क्रम में गांधी मैदान एवं खेल भवन में आयोजित विद्यालय स्तरीय खेल प्रतियोगिता में हजारों की संख्या में युवा खिलाड़ी शामिल हुए. प्रतियोगिता में अंडर-19 आयु वर्ग के बालक एवं बालिकाएं भाग ले रहे हैं. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अलंकृता पांडेय के निर्देश पर इस अवसर पर डीडीसी डॉ प्रीति ने उपस्थित खिलाड़ियों को मतदाता शपथ दिलाई. चार दिवसीय इस प्रतियोगिता में 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके खिलाड़ियों को फॉर्म-6 के माध्यम से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की भी प्रक्रिया चलायी जा रही है. डीडीसी ने खिलाड़ियों से आह्वान किया कि वे लोकतंत्र के इस महापर्व में सक्रिय भागीदारी निभाएं. उन्होंने कहा कि जो खिलाड़ी मतदाता बनने की योग्यता प्राप्त कर चुके हैं, वे 11 नवंबर को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें. उन्होंने युवाओं से यह भी अपील की कि वे स्वयं के साथ-साथ आसपास के लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें और भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने में सहयोग दें. इस मौके पर एडीएम सह निर्वाची पदाधिकारी अनिल कुमार सिंहा, राजीव कुमार, विनय कुमार, राजीव रंजन सिन्हा एवं पूनम कुमारी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

