अरवल. अरवल विधानसभा अंतर्गत महागठबंधन का कार्यकर्ता कन्वेंशन का आयोजन शहर स्थित एक निजी होटल में किया गया. जिसका उद्घाटन काराकाट के सांसद राजाराम सिंह के द्वारा किया गया. कन्वेंशन को संबोधित करते हुए सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि पूरे बिहार में महागठबंधन के पक्ष में लहर बह रही है. बिहार का अगला मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ही होंगे जनता ने यह मन बना लिया है. इसकी आगाज अभी से ही देखने को मिल रही है. उन्होंने कहा कि भारत में चार व्यापारी हैं जिसमें दो व्यापारी देश को बेचने का काम करते हैं और दो व्यापारी देश को खरीदने का काम करते हैं. उन्होंने बेचने वाले व्यापारी मैं नरेंद्र मोदी और अमित शाह शामिल हैं. जबकि इनके द्वारा अडानी और अंबानी के हाथों में देश की संपत्ति औने पौने दाम पर बेची जा रही है. जिसको रोकने के लिए महागठबंधन के लोगों ने संकल्प लिया है. उन्होंने कहा कि अरवल विधानसभा से महागठबंधन के प्रत्याशी महानंद सिंह भारी मतों से चुनाव जीतकर विधानसभा में जाएंगे और अरवल का आवाज बनने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि गरीब-गुरबों के विकास के बिना बिहार या देश की विकास की कल्पना भी नहीं की जा सकती है. उन्होंने उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील किया कि पहले मतदान फिर जलपान करेंगे. मतदान के दिन हर एक कार्यकर्ता अपने-अपने बूथ पर सजग रहेंगे और एक-एक वोट को पोल करने का जिम्मेवारी भी लेंगे. उन्होंने कहा कि महागठबंधन के लोग अगर अपना मताधिकार का प्रयोग दमखम के साथ कर दिए तो विपक्षी हवा में उड़ जाएगा और अरवल से महागठबंधन के प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित होगी. वहीं कार्यकर्ता कन्वेंशन को संबोधित करते हुए महागठबंधन के प्रत्याशी ने कहा कि 5 साल के कार्यकाल में अगर हमसे भूल बस किसी तरह की गलती हो हुई होगी तो उसके लिए मैं क्षमा प्रार्थी हूं और मैं अपने कार्यकाल में ऐसा कोई काम नहीं किया है जिससे महागठबंधन के लोगों का शर्म से सर झुक जाये. पूरे विधानसभा में कोई व्यक्ति हम पर एक रुपये की हेरा-फेरी करने का आरोप नहीं लगा सकता है. मैंने अपने मद से अनुशंसित कार्य में भी किसी प्रकार का कमीशन लेने का काम नहीं किया है. उन्होंने कहा कि आगे भी मैं महागठबंधन के धर्म का सख्ती से पालन करूंगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद के जिलाध्यक्ष जगजीवन राम द्वारा किया गया. जबकि इस अवसर पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष धनंजय शर्मा, माले जिला सचिव जितेंद्र यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष अभय यादव, नगर अध्यक्ष संजय सिंह, राजद के वरिष्ठ नेता अर्जुन यादव, डिंपल यादव, सीपीआइ के दीनानाथ शर्मा, विजय सिंह यादव, ट्रेड यूनियन के जिलाध्यक्ष अजय विश्वकर्मा, वीआइपी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुभाष चौधरी, राजद के दलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष उमेश पासवान, देवीलाल यादव, अरुण यादव, रामेश्वर चौधरी, घनश्याम वर्मा, उमेश कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

