जहानाबाद नगर. सरकार द्वारा आधी आबादी के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए आये दिन कोई न कोई घोषणाएं की जाती हैं. उन घोषणाओं पर अमल भी किया जाता है, जिससे की आधी आबादी का जीवन स्तर बेहतर हो सके. इसके बावजूद भी शहरी क्षेत्र में आधी आबादी के लिए बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव दिख रहा है. जिला मुख्यालय में प्रतिदिन हजारों की संख्या में महिलाएं जिले के विभिन्न गांवों से अलग-अलग कार्यों के लिए पहुंचती हैं. इन महिलाओं को शहरी क्षेत्र में पिंक टॉयलेट नहीं होने के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. शहरी क्षेत्र में कुछ स्थानों पर शौचालय तो बना है लेकिन महिलाओं के लिए अलग व्यवस्था नहीं होने के कारण महिलाओं को इसके लिए निजी घरों का सहारा लेना पड़ता है. शहरी क्षेत्र में एक भी पिंक शौचालय नहीं रहने से यह परेशानी गंभीर बना हुआ है. शहरी क्षेत्र में बाजार का दिनोंदिन विकास होता जा रहा है. हर दिन लाखों का कारोबार होता है. कपड़ा से लेकर सोना-चांदी, बर्तन से लेकर मेडिकल सेवाएं सभी स्थानों पर महिलाओं की भीड़ देखी जाती हैं लेकिन महिलाओं के लिए पिंक शौचालय की व्यवस्था नहीं होने से उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है. ऐसे में बाजार क्षेत्र में कई स्थानों पर गंदगी फैला हुआ देखने को मिलता है. बाजार में महिलाओं की भीड़ के बाद भी कहीं पर भी टॉयलेट की समुचित व्यवस्था नहीं होने से यह परेशानी लगातार गंभीर होता जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

