रतनी. वभना-शकुराबाद मुख्य मार्ग स्थित परसबिगहा थाना क्षेत्र के पिंजौर गांव को जाने वाली सड़क पर नाली का पानी जमा रहने से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क को जमकर जमकर प्रदर्शन किया. आक्रोशित ग्रामीणों का कहना था कि पिछले एक साल से नाली का दुर्गंधित पानी का जमाव हो रहा है, जिसके कारण गांव जाने में लोगों को काफी फजीहत का सामना करना पड़ रहा है. लगभग 2 से 3 फीट पानी जमा रहने के कारण खासकर स्कूली बच्चे व वहां पर रह रहे ग्रामीणों को रहना दुश्वार हो गया है. कई बार वरीय पदाधिकारी को आवेदन देकर जल जमाव से छुटकारा के लिए गुहार लगाया जा चुका है, बावजूद आज तक किसी पदाधिकारी के कान में जू तक नहीं रेंगा, जिसके कारण दुर्गन्धित पानी जमा रहने के कारण यहां के लोग लगातार डायरिया व अन्य रोगों से ग्रसित हो रहे हैं, जिसके बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूटा और सड़क को जामकर लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया जाम रहने के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी. खासकर ड्यूटी जाने वाले लोगों को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ा. इस भीषण धूप में यात्री पानी के लिए बिलबिलाते दिखे. जाम की सूचना पाकर थाना अध्यक्ष आशुतोष कुमार दल-बल के साथ जाम स्थल पर पहुंचे और स्थानीय लोगों को काफी समझाया- बुझाया लेकिन एक भी लोग मानने को तैयार नहीं हुए. उन लोगों का कहना था कि सीओ व बीडीओ आएं और समस्या को दूर करें, तब जाकर जाम को हटाया जाएगा. हालांकि जाम की सूचना जैसे ही सदर सीओ और बीडीओ अनिल मिस्त्री को दी गयी, मौके पर दोनों पदाधिकारी पहुंचे और शीघ्र नाली का जमा पानी के निकासी के लिए आश्वासन दिया गया तथा मापी का काम तत्काल प्रभाव से शुरू कराया गया, तब जाकर ग्रामीण शांत हुए और 3 घंटे बाद जाम को हटाया गया. जाम हटते ही सड़क के दोनों तरफ वाहनों का परिचालन प्रारंभ हुआ, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

