अरवल. विधानसभा आम चुनाव को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, की अध्यक्षता में राज्य के उन जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के साथ एक महत्वपूर्ण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक आयोजित की गयी. बैठक का प्रमुख उद्देश्य मतदान दिवस के लिए की जा रही सभी आवश्यक तैयारियों की समीक्षा एवं मूल्यांकन करना था. बैठक के दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा निम्नलिखित बिंदुओं पर विशेष रूप से चर्चा एवं निर्देश दिए गए. मतदान केंद्रों की तैयारी प्रत्येक मतदान केंद्र पर मूलभूत सुविधाओं, विशेषकर बिजली, पेयजल, शौचालय, रैम्प, प्रतीक्षालय आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये. हंड्रेड पसेंट वेबकास्टिंग व्यवस्था प्रत्येक मतदान केंद्र पर शत-प्रतिशत वेबकास्टिंग की व्यवस्था को सुदृढ़ एवं सक्रिय रखने के निर्देश दिए गए ताकि मतदान की पूरी प्रक्रिया पारदर्शी और निगरानी योग्य बनी रहे. डिस्पैच सेंटर की तैयारी मतदान सामग्री के सुरक्षित वितरण हेतु डिस्पैच सेंटर पर की गई तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गयी. मतगणना केंद्र की तैयारी मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा, निगरानी, मीडिया सुविधा एवं गणना कक्ष की व्यवस्थाओं की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये गयेे. विधि-व्यवस्था संधारण मतदान दिवस पर विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल की तैनाती, समन्वय एवं गश्ती व्यवस्था को लेकर जिला पुलिस अधीक्षकों से विस्तृत जानकारी ली गयी. जिला नियंत्रण कक्ष की सक्रियता जिला नियंत्रण कक्ष को 24×7 सक्रिय रखने, सभी मतदान केंद्रों से सतत संवाद एवं रिपोर्टिंग सुनिश्चित करने पर बल दिया गया. पीआरओ ऐप का इंस्टॉलेशन और उपयोग मतदान प्रक्रिया से संबंधित सूचना के त्वरित आदान-प्रदान के लिए पीआरओ ऐप के इंस्टॉलेशन और इसके प्रभावी उपयोग की स्थिति की भी समीक्षा की गयी. बैठक में यह भी निर्देश दिया गया कि सभी जिलों में मतदान दिवस से पूर्व मॉक ड्रिल, सामग्री परीक्षण एवं कर्मचारियों के प्रशिक्षण सत्र को पूर्ण कर लिया जाए, ताकि मतदान प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की बाधा न उत्पन्न हो. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों एवं पुलिस अधीक्षकों से यह अपेक्षा की कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करते हुए निर्वाचन को शांतिपूर्ण, पारदर्शी एवं विश्वसनीय तरीके से संपन्न कराया जाए. बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा तथा पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने भी अपने जिले में की गई तैयारियों की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

