21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कंटेनर की ठोकर से बुलेट सवार दो युवक घायल

कड़ौना थाना क्षेत्र के कनौदी के समीप बीती रात कंटेनर व बुलेट की टक्कर में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया,

जहानाबाद. कड़ौना थाना क्षेत्र के कनौदी के समीप बीती रात कंटेनर व बुलेट की टक्कर में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. जबकि दूसरे बुलेट सवार युवक का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया है. इस संदर्भ में नगर थाना क्षेत्र के राजाबाजार भागीरथबिगहा के रहने वाले जख्मी युवक के चाचा सुनील कुमार ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. सूचक ने पुलिस को दिये शिकायत में कहा है कि 3 फरवरी की रात मेरा भतीजा रवि कुमार व रोशन कुमार बुलेट पर सवार होकर मसौढ़ी से घर आ रहा था. इसी क्रम में कनौदी बाइपास के समीप कंटेनर ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए बुलेट में धक्का मार दिया, जिससे बुलेट सवार दोनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए. दुर्घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस ने दोनों युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया, जहां रवि की हालत को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया है. इस बाबत थानाध्यक्ष पवन कुमार दास ने बताया कि दुर्घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. जख्मी युवक के परिजन की शिकायत पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है एवं कंटेनर को जब्त किया गया है. पलेया मोड़ पर टेंपो व बाइक की टक्कर में दो छात्र जख्मी मखदुमपुर. मंगलवार की दोपहर लगभग दो बजे पटना-गया राष्ट्रीय मार्ग के पलेया मोड़ स्थित बाइपास के समीप बाइक व टेंपो में टक्कर होने से दो युवक घायल हो गये. घायलों में मोगलबिगहा का निवासी इंद्रजीत कुमार एवं अमरजीत कुमार बताये जाते हैं. घायल युवकों ने बताया कि इंटर का परीक्षा देकर अपने घर लौट रहे थे, तभी पलेया मोड़ के समीप टेंपो से एकाएक टक्कर हो गयी. घायल दोनों युवकों को इलाज के लिए रेफर अस्पताल मखदुमपुर लाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल रहे अमरजीत कुमार को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद रेफर कर दिया है.एक युवक का पैर फ्रैक्चर हो गया है. वहीं पटना-गया राष्ट्रीय मार्ग के लड़ौआ मोड़ बाइपास के समय अज्ञात वाहन ने एक बाइक सवार व्यक्ति को ठोकर मार दिया जिससे बाइक सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल व्यक्ति खलकोचक गांव निवासी अरविंद शर्मा बताया जाता हैं जिसे पुलिस ने रेफरल अस्पताल मखदुमपुर में भर्ती कराया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel