9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : हथियार, कारतूस और नकदी के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

्थानीय मानिकपुर थाना की पुलिस ने बीती रात बिथरा गांव में छापेमारी कर दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) कृति कमल ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक हथियार सप्लायर मझियावां से बिथरा की ओर जा रहा है.

कुर्था . स्थानीय मानिकपुर थाना की पुलिस ने बीती रात बिथरा गांव में छापेमारी कर दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) कृति कमल ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक हथियार सप्लायर मझियावां से बिथरा की ओर जा रहा है. सूचना मिलते ही वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर टीम का गठन किया गया और छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान बाइक सवार अरेंज कुमार उर्फ टुनटुन शर्मा पिता- महेंद्र शर्मा, ग्राम- मित्र को रोकने की कोशिश की गयी, लेकिन वह भागने लगा. पुलिस ने पीछा कर उसे गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान टुनटुन ने हथियार तस्करी की बात स्वीकारी. उसके जींस की जेब से एक सैमसंग मोबाइल बरामद किया गया, जिसकी गैलरी में हथियारों की कई तस्वीरें पायी गयी. इसके बाद पुलिस ने टुनटुन शर्मा के घर पर छापेमारी की, जहाँ से एक ट्रंक में छुपाकर रखा गया 9 एमएम का 99 जिंदा कारतूस और 584,500 नकद बरामद किया गया. वहीं गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान अरेंज कुमार उर्फ टुनटुन शर्मा, ग्राम मित्र व रविरंजन कुमार, ग्राम लहा, थाना-पौथू, जिला-औरंगाबाद (बयान में उल्लेखित संभावित खरीदार) है. वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ के दौरान टुनटुन ने यह भी स्वीकार किया कि वह उक्त कारतूसों को मझियावां मोड़ के पास रविरंजन कुमार को बेचने वाला था. गिरफ्तार अभियुक्तों का स्वीकारोक्ति बयान दर्ज कर लिया गया है, और आगे की जांच जारी है. बरामद सामग्री: 9 एमएम के 99 जिंदा कारतूस (एचपीएम 2532 अंकित) 500 के 1067 नोट, 200 के 244 नोट, 100 के 22 नोट कुल नकद 584,500 एक काले रंग का लेडीज़ पर्स व लाल-उजले रंग का झोला एक हॉकी-बंदूक का बट और बॉडी, जिस पर “वाई-2007, 37747-1, स्पेशल बेस्ट स्टील, बीएटीआई एंड सीओ अंकित है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel