19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विवाद सुलझाने गयी ट्रैफिक पुलिस व फुटपाथी दुकानदार में नोकझोंक

नगर थाना क्षेत्र के अस्पताल मोड़ के समीप ठेला पर बेचने वाले फल दुकानदार व एक महिला ग्राहक के बीच हो रही विवाद को सुलझाने गयी ट्रैफिक पुलिस के साथ उल्टे फुटपाथी दुकानदार उलझ पड़े.

जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के अस्पताल मोड़ के समीप ठेला पर बेचने वाले फल दुकानदार व एक महिला ग्राहक के बीच हो रही विवाद को सुलझाने गयी ट्रैफिक पुलिस के साथ उल्टे फुटपाथी दुकानदार उलझ पड़े. फुटपाथी दुकानदार एवं ट्रैफिक पुलिस के साथ हो रही नोक-झोंक से कुछ देर के लिए सड़क पर आवागमन बाधित हो गया और राहगीरों का घंटों मजमा लगा रहा. हालांकि बाद में फुटपाथी दुकानदार के रौद्र रूप देखकर कुछ देर के लिए ट्रैफिक पुलिस मौके से भागने में ही भलाई समझी और इसकी सूचना ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी व नगर थाने को दी गयी.

अस्पताल मोड़ के समीप पुलिस व फल विक्रेता के बीच हुए विवाद में घंटों लगा रहा मजमा

दुकानदार के रौद्र रूप देखकर भाग खड़े हुए ट्रैफिक पुलिस

इसके बाद अधिकारियों के निर्देश पर ट्रैफिक पुलिस के जवान व नगर थाने की पुलिस आधे घंटे बाद मौके पर पहुंची और शोर-शराबा व हंगामा मचा रहे फुटपाथी दुकानदार को नगर थाने की पुलिस ने हिरासत में लिया. बताया जाता है कि नगर थाना क्षेत्र के लाल मंदिर के समीप के रहने वाले सुधीर कुमार जो अस्पताल मोड़ के समीप ठेला लगाकर फल बेचते हैं. मूल रूप से धनगावां लालसेबिगहा के रहने वाले फुटपाथी दुकानदार का पैसे को लेकर किसी महिला से विवाद हो रहा था. इसी क्रम में अस्पताल मोड़ के समीप ट्रैफिक व्यवस्था में ड्यूटी पर तैनात रहे ट्रैफिक पुलिस के जवान विवाद सुलझाने पहुंच गये, तो ठेला संचालक ने ट्रैफिक पुलिस के जवान को ही भला-बुरा कहने लगा. इस क्रम में पुलिस के जवान एवं फुटपाथी दुकानदार के बीच तू -तू मैं -मै शुरू हुई. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि विवाद इतना बढ़ा कि गाली- गलौज के बाद दुकानदार ने चाकू निकाल कर ट्रैफिक पुलिस के जवान को खदेड़ दिया. इसके बाद कुछ देर के लिए ट्रैफिक पुलिस मौके से भाग खड़े हुए और आसपास के इलाकों में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया. सड़क पर हंगामा होने के कारण कुछ देर के लिए आवागमन भी बाधित हो गयी और जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. पुलिस और फुटपाथी दुकानदार के बीच हुए विवाद की घटना आसपास के व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel