हुलासगंज. क्षेत्र में अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए हुलासगंज पुलिस ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई की. कंदौल गांव के पास बहने वाली महाने नदी से दोपहर के समय बालू का अवैध उठाव किया जा रहा था. गुप्त सूचना पर तत्परता दिखाते हुए थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने मौके पर छापेमारी कर बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त कर लिया और ट्रैक्टर मालिक सह चालक को हिरासत में ले लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस को लगातार शिकायत मिल रही थी कि दिनदहाड़े नदी से अवैध बालू खनन धड़ल्ले से किया जा रहा है. इस पर खनन विभाग को सूचित कर संयुक्त कार्रवाई की योजना बनाई गई. खनन निरीक्षक मिथिलेश सिंह के नेतृत्व में बनी विशेष टीम के साथ पुलिस ने नाटकीय ढंग से छापेमारी कर ट्रैक्टर को पकड़ लिया. हालांकि मौके पर बालू लोड कर रहे मजदूर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. जब्त ट्रैक्टर को थाने लाया गया है और मालिक से कड़ी पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनन में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

