करपी. स्थानीय थाना क्षेत्र के मखमिलपुर गांव निवासी 40 वर्षीय रिंकी देवी की रविवार की शाम करेंट लगने से मौत हो गयी. परिवार जनों ने बताया कि धान की रोपनी कर खेत से वापस घर लौट रही थी. रास्ते में 11000 बिजली के पोल के निकट पहुंचते ही बिजली के संपर्क में आ गयी, जिसके फलस्वरुप गिर पड़ी. शोरगुल सुनकर जुटे लोगों ने आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करपी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. इस घटना से परिवार जनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतका के दो पुत्र तथा एक पुत्री हैं. बच्चों के रूदन क्रंदन से माहौल कारुणिक हो गया. सूचना मिलते ही करपी पुलिस ने मृतक के शव को अंत परीक्षण के लिए सदर अस्पताल अरवल भेजा है.
कुर्था में करेंट से युवक की मौत :
कुर्था. मानिकपुर थाना क्षेत्र के भटबिगहा गांव में बिजली की करेंट से एक 36 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार भटबिगहा गांव निवासी ज्ञानेश्वर यादव के 36 वर्षीय पुत्र अशोक यादव जो खेत में धान रोपनी का कार्य कर करने जा रहे थे तभी पूर्व से रास्ते में गिरी करेंट प्रवाहित तार की चपेट में आ गया जिससे जमीन पर छटपटाने लगा. आनन-फानन में ग्रामीणों ने उसे कुर्था सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

