जहानाबाद.
अतिक्रमण की शिकायत पर सुनवाई नहीं होने से नाराज एक वृद्ध ने सदर प्रखंड कार्यालय के समीप गुरुवार को आत्मदाह करने की कोशिश की. हालांकि मिट्टी का तेल छिड़क कर आत्मदाह करने की कोशिश कर रहे सदर प्रखंड के पिंजौर-शाहपुर निवासी धुरूपत ठाकुर को प्रखंड कार्यालय में प्रतिनियुक्त सुरक्षा कर्मियों ने संदिग्ध हरकत देखकर अपने कब्जे में ले लिया और नगर थाने की पुलिस को सूचना देकर हवाले कर दिया. सूचना पर पहुंची नगर थाने की पुलिस वृद्ध को कब्जे में लेकर पूछताछ करने में जुटी है. शिकायतकर्ता ने बताया है कि सदर प्रखंड के शाहपुर- पिंजौर एवं फरीदपुर में अतिक्रमण को लेकर पूर्व में शिकायत की गयी थी जिसमें एक बार अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई भी की गयी है, लेकिन प्रभाव वाले कुछ लोगों का अतिक्रमण छोड़ दिया गया है, उसे मुक्त नहीं कराया गया है, जिसकी शिकायत सीओ से की गई थी. अतिक्रमण की शिकायत पर कार्रवाई नहीं होने के बाद डीएम अलंकृता पांडेय से लेकर जिले के कई वरीय पदाधिकारी के पास गुहार लगा चुके हैं. शिकायतकर्ता ने बताया है कि पिंजौर और फरीदपुर में अतिक्रमण हटाने को लेकर वरीय पदाधिकारी भी आदेश दे चुके हैं, बावजूद सदर प्रखंड के सीओ द्वारा अतिक्रमण से कब्जा हटाने को लेकर ठोस पहल नहीं किया जा रहा है. अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए वर्षों से कार्यालय का चक्कर काटते-काटते पैर थक चुका है, बावजूद सीओ द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है जिससे वह काफी नाराज हैं. पदाधिकारी उनकी शिकायत अनसुना किए हुए हैं. ऐसे में उनके पास कोई रास्ता नहीं बचा था. ऐसे में कुंभकरणी निद्रा में सोये अधिकारी की नींद तुड़वाने के लिए आत्मदाह करने का रास्ता अख्तियार किया. वृद्ध ने सदर प्रखंड के सीओ पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. इधर सीओ सुधीर तिवारी ने बताया कि रैयती भूमि पर दखल दिलाने का मामला है. पुलिस प्रशासन से बल की मांग की गयी है. होली के बाद विधि-सम्मत कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है