जहानाबाद
. अमैन खेल मैदान में भारती एप्रोचिंग टुमारो फ़ाउंडेशन द्वारा केंद्र सरकार के सेवा पखवारा कार्यक्रम के तहत नशामुक्ति जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया़ कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करना था.
इस अवसर पर विशेषज्ञों के व्याख्यान, हस्ताक्षर और शपथ, समूह चर्चा और संवाद सत्र आयोजित किये गये. युवाओं ने स्वस्थ जीवन और स्वदेशी उत्पादों के प्रयोग के लिए शपथ ली. योग कार्यक्रम के माध्यम से स्वस्थ जीवन के संकल्प को भी साझा किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कब्बडी खिलाड़ी राजेश कुमार ने की. संस्था के निदेशक त्रिपुरारी कुमार का आभार व्यक्त किया गया.
भाजपा जिला मंत्री रवि शेखर ने कहा कि नशामुक्ति केवल प्रशासनिक कार्रवाई से संभव नहीं है, बल्कि समाज, शिक्षा और युवाओं की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है. उन्होंने कहा कि सामूहिक प्रयासों से ही नशामुक्त बिहार और नशामुक्त भारत का सपना साकार हो सकता है. कार्यक्रम में मनीष कुमार, मिथुन कुमार, अविनाश कुमार सहित अन्य सदस्यों का योगदान सराहनीय रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

