जहानाबाद नगर. सर्वोच्च न्यायालय द्वारा रिट पीटीसन (एस) (सिविल) सं (5) 640/2025, (एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म बनाम भारत निर्वाचन आयोग) में 14 अगस्त को पारित अंतरिम न्यायादेश के आलोक में ऐसे निर्वाचक जिसका नाम वर्ष 2025 (प्रारूप प्रकाशन के पूर्व) की निर्वाचक सूची में शामिल है परंतु 01 अगस्त को प्रकाशित प्रारूप सूची में शामिल नहीं है, वैसे सभी निर्वाचकों की सूची विधान सभा अन्तर्गत मतदान केन्द्रवार कारण सहित जिला प्रशासन के आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित कर दिया गया है. निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार जिला अंतर्गत सभी विधानसभा के अंतर्गत आने वाले विभिन्न पंचायत भवनों एवं मतदान केंद्रों पर एएसडी लिस्ट का प्रकाशन किया गया है. निर्वाचकों की सुविधा के लिए यह सूची संबंधित मतदान केंद्रों एवं पंचायत भवनों पर उपलब्ध कराई गई है. मतदाता स्वयं अपना नाम सूची में देख सकते हैं एवं आवश्यकतानुसार दावा, आपत्ति निर्धारित प्रपत्र में समर्पित कर सकते हैं. सभी संबंधित मतदाताओं, प्रतिनिधियों एवं आमजन से अपील है कि वे अपने-अपने मतदान केंद्र पर प्रदर्शित एएसडी लिस्ट का अवलोकन अवश्य करें तथा किसी भी प्रकार की विसंगति पाए जाने पर निर्वाचन से संबंधित प्रपत्रों के माध्यम से समय पर सुधार के लिए आवेदन करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

