19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : ससुर ने ही पांच लाख की सुपारी देकर करायी थी दामाद की हत्या

डीएसपी कृति कमल ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि मृतक की पत्नी रूबी देवी के आवेदन पर कुर्था थाना कांड संख्या 140/25 बीएनएस दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया था. अनुसंधान के क्रम में 16 अगस्त को प्रतापपुर गांव से करीब डेढ़ किलोमीटर उत्तर धान के खेत से कटे हुए सिर की बरामदगी हुई.

कुर्था . डीएसपी कृति कमल ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि मृतक की पत्नी रूबी देवी के आवेदन पर कुर्था थाना कांड संख्या 140/25 बीएनएस दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया था. अनुसंधान के क्रम में 16 अगस्त को प्रतापपुर गांव से करीब डेढ़ किलोमीटर उत्तर धान के खेत से कटे हुए सिर की बरामदगी हुई. जिसकी पहचान अपहृत राजकुमार (पति रूबी देवी) के रूप में की गयी. पूछताछ में पता चला कि मृतक के ससुर चन्द्रजीत सिंह ने ही रामचन्द्र यादव (ग्राम कमालपुर, थाना टेकारी, गया, वर्तमान निवास-प्रतापपुर) को पांच लाख रुपये देकर हत्या करायी थी. गिरफ्तारी के बाद रामचन्द्र ने स्वीकार किया कि उसने अपने छह सहयोगियों के साथ 12 अगस्त की रात राजकुमार का अपहरण कर गला दबाकर हत्या कर दी और शव को धड़ से अलग कर दिया. सिर को धान के खेत में फेंक दिया गया जबकि धड़ को पइन के किनारे मिट्टी में गाड़ दिया गया. चन्द्रजीत सिंह की निशानदेही पर धड़ को बरामद कर लिया गया. साथ ही हत्या में प्रयुक्त रस्सी और रामचन्द्र के हिस्से में मिले 50 हजार रुपये में से 30,560 रुपये भी जब्त किये गये. डीएसपी ने बताया कि घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. ज्ञात हो कि 16 अगस्त को प्रतापपुर गांव में दामाद की सिर काटकर हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी थी. पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर मामले का उद्भेदन कर ससुर समेत दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. छापेमारी टीम में कुर्था थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार, अपर थानाध्यक्ष शमशेर आलम, पीएसआइ स्मिता उपाध्याय, रूपेश कुमार, दिलीप रजक, एसआइ चन्द्रदेव महतो, पीटीसी राजीव कुमार एवं सिपाही राहुल कुमार समेत कई पुलिसकर्मी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel