21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : अभाविप प्रतिनिधिमंडल ने कुलसचिव को सौंपा मांगपत्र

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) एसएस कॉलेज इकाई के कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल मगध विश्वविद्यालय के कुल सचिव से मिला और उन्हें एक 12 सूत्री मांग पत्र सौंपा.

जहानाबाद नगर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) एसएस कॉलेज इकाई के कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल मगध विश्वविद्यालय के कुल सचिव से मिला और उन्हें एक 12 सूत्री मांग पत्र सौंपा. इस प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व कॉलेज अध्यक्ष नारायण जी एवं कॉलेज मंत्री सोनू कुमार ने किया। प्रमुख मांगों में एसएस कॉलेज परिसर में युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का निर्माण एवं स्वामी सहजानंद महाविद्यालय परिसर में 101 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज स्तंभ का निर्माण शामिल रहा. परिषद ने कुल सचिव के समक्ष यह मुद्दा उठाया कि कॉलेज प्राचार्य के बार-बार आश्वासन के बावजूद अब तक राष्ट्रीय ध्वज नहीं लगाया गया है. इस पर कुल सचिव ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि आगामी 26 जनवरी 2026 तक राष्ट्रीय ध्वज स्थापित कर दिया जाएगा. छात्र नेताओं ने कहा कि स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का निर्माण कॉलेज के वातावरण को प्रेरणादायी बनाएगा तथा छात्रों को राष्ट्र एवं समाजहित में योगदान करने के लिए ऊर्जा प्रदान करेगा. इसके अतिरिक्त, प्रतिनिधि मंडल ने महाविद्यालय की शैक्षणिक एवं प्रशासनिक समस्याओं को भी विस्तार से रखा. उन्होंने मांग की कि महाविद्यालय में शिक्षकों के आने-जाने की समय सारिणी प्रदर्शित की जाए ताकि छात्रों को पारदर्शिता और नियमितता सुनिश्चित हो. प्रत्येक दो माह पर छात्र संगठनों एवं शिक्षकों की सामान्य बैठक आयोजित हो, जिससे समस्याओं का सामूहिक समाधान निकल सके. नयी शिक्षा नीति 2020 पर आधारित एक भव्य सेमिनार महाविद्यालय में आयोजित किया जाए, ताकि आम छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों तक इसकी जानकारी सही ढंग से पहुंच सके. महाविद्यालय परिसर में वर्षों से बंद पड़ा गर्ल्स कॉमन रूम को अविलंब पुनः शुरू किया जाए. परिषद ने आरोप लगाया कि वर्तमान में उस स्थान पर लकड़ी की दुकान संचालित हो रही है, जो छात्राओं के सम्मान एवं सुविधा के खिलाफ है. प्रतिनिधिमंडल में कॉलेज सह मंत्री रुपेश कुमार, अभिषेक कुमार, रोहित कुमार, जिला सह संयोजक बिट्टू कुमार, जिला संयोजक सुरजीत कुमार एवं विभाग संयोजक गोपाल शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel