14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : डॉर्मेंट खाते में पड़े पैसे वापस ले सकते हैं खाताधारक : आरबीआइ जीएम

वित्त मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा ‘आपकी पूंजी, आपका अधिकार’ अभियान के तहत अक्टूबर से दिसंबर 2025 तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में जिले के अब्दुल बारी नगर भवन में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता डीएम अलंकृता पाण्डेय ने की

जहानाबाद नगर.

वित्त मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा ‘आपकी पूंजी, आपका अधिकार’ अभियान के तहत अक्टूबर से दिसंबर 2025 तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में जिले के अब्दुल बारी नगर भवन में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता डीएम अलंकृता पाण्डेय ने की, जबकि आयोजन जिला अग्रणी प्रबंधक रविंद्र कुमार सिन्हा द्वारा किया गया. कार्यक्रम में भारतीय रिजर्व बैंक के महाप्रबंधक प्रभात कुमार, पंजाब नेशनल बैंक अंचल कार्यालय पटना के उपमहाप्रबंधक अमित जोशी, एडीएम विनय कुमार सिंह, डीडीएम नाबार्ड रजनीकांत सिंह, एसडीसी बैंकिंग नेहा कुमारी सहित जिले के सभी बैंकों के समन्वयक उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत डीएम द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर की गयी. इस अवसर पर आरबीआई के महाप्रबंधक प्रभात कुमार ने बताया कि डीफ (डॉर्मेंट/इनऑपरेटिव) खातों में पड़े पैसों को खाताधारक आसानी से पता कर वापस अपने खाते में ले सकते हैं. उन्होंने बताया कि आरबीआइ द्वारा यूडीजैम पोर्टल लॉन्च किया गया है, जिसमें ग्राहक अपने मोबाइल नंबर से पंजीकरण कर केवाइसी के माध्यम से डीफ खाते में जमा राशि को वापस प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा संबंधित बैंक शाखा में लिखित आवेदन और केवाइसी देकर भी राशि की वापसी संभव है. इसके बाद पंजाब नेशनल बैंक के उपमहाप्रबंधक अमित जोशी ने सभी बैंक प्रबंधकों से डीफ खातों से संबंधित जानकारी का व्यापक प्रचार-प्रसार करने और अधिक से अधिक खातों के सेटलमेंट का निर्देश दिया. डीएम अलंकृता पाण्डेय ने अभियान की सराहना करते हुए कहा कि इस पहल से आम लोगों को उनकी जमा पूंजी वापस मिलने में सहायता मिलेगी. उन्होंने निर्देश दिया कि इस अभियान के तहत अधिक से अधिक ग्राहकों को लाभ पहुंचाया जाए. जिला अग्रणी प्रबंधक ने जानकारी दी कि जिले में 30 नवंबर तक डीफ खातों के अंतर्गत 84,026 खातों में कुल 25.78 करोड़ रुपये जमा हैं, जिनमें से 105 खातों के विरुद्ध 91 लाख रुपये का सेटलमेंट संबंधित ग्राहकों के खातों में किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि ग्राहक यूडीजैम पोर्टल के माध्यम से बैंक जमा, बीमा भरोसा पोर्टल से बीमा राशि तथा म्यूचुअल फंड से संबंधित राशि की जानकारी प्राप्त कर वापस ले सकते हैं. कार्यक्रम के दौरान डीएम द्वारा पंजाब नेशनल बैंक और भारतीय स्टेट बैंक के डीफ खातों से सेटल हुए आठ ग्राहकों को कुल 45,52,145 रुपये के चेक वितरित किये गये. अंत में जिला अग्रणी प्रबंधक द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel