10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : शिक्षकों के वेतन निकासी में विलंब पर डीइओ सख्त

डीइओ सरस्वती कुमारी ने शिक्षकों के बकाया वेतन भुगतान में हो रहे विलंब पर सख्त रवैया अपनाया है तथा शिक्षकों के बकाया वेतन भुगतान में हो रहे विलंब के लिए कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना को तत्काल जिम्मेदार मानते हुए उनके वेतन निकासी पर रोक लगा दी है.

जहानाबाद सदर

. डीइओ सरस्वती कुमारी ने शिक्षकों के बकाया वेतन भुगतान में हो रहे विलंब पर सख्त रवैया अपनाया है तथा शिक्षकों के बकाया वेतन भुगतान में हो रहे विलंब के लिए कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना को तत्काल जिम्मेदार मानते हुए उनके वेतन निकासी पर रोक लगा दी है. साथ ही कार्यालय के प्रधान सहायक एवं लिपिक रजनीश कुमार के भी वेतन निकासी पर रोक लगा दी है. डीइओ ने बताया कि शिक्षकों द्वारा लगातार शिकायत मिल रही थी कि एरियर एवं बकाया वेतन के भुगतान में कार्यालय द्वारा विलंब किया जा रहा है. संचिका को आगे नहीं बढ़ाया जा रहा है जिसके बाद डीइओ ने तत्काल समीक्षा की.

समीक्षा के दौरान उन्होंने पाया कि निकासी पदाधिकारी द्वारा भी सही ढंग से बकाये वेतन के भुगतान के मामले में अपना उत्तरदायित्व का निर्वहन नहीं कर रहे हैं. साथ ही कार्यालय के प्रधान सहायक एवं लिपिक द्वारा भी लापरवाही बरती जा रही है. उन्होंने दोनों लिपिकों से इसके लिए स्पष्टीकरण की भी मांग की है और स्पष्टीकरण का जवाब तीन दिनों के अंदर देने को कहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel