जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के मलहचक में रेस्टोरेंट संचालक के साथ हुई मारपीट के मामले में नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. पटना जिले के परसा बाजार छतना मोड़ धमौल रोड के रहने वाले संजय कुमार ने पुलिस को बताया है कि मलहचक मोड़ के समीप रेस्टोरेंट है. मेरी दुकान पर दीपक कुमार समेत कई लोग आए. गाली -गलौज करते हुए दुकान बंद करने को कहा. मना करने पर सभी लोगों ने मेरे सामान को उलट दिया एवं धमकी देते हुए बोला कि कल तक दुकान खाली नहीं हुआ तो परिणाम बुरा होगा. हंगामा होने पर आसपास के लोग जुटे तो सभी लोग गाली देते हुए भाग निकले. सूचक का आरोप है कि मेरे दुकान का अवधि 3 साल का है. बीच में ही दुकान खाली करने का दबाव विरोधी पक्ष के लोग बना रहे हैं.
महिला बोगी में यात्रा करते आठ पकड़ाये
जहानाबाद नगर. पटना-गया रेलखंड के जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ द्वारा चलाये गये जांच अभियान के दौरान महिला बोगी में यात्रा करते आठ पुरुष यात्री को पकड़ा गया है. वहीं दिव्यांग बोगी में यात्रा करते चार सामान्य यात्री को भी पकड़ा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

