जहानाबाद. विशुनगंज थाना क्षेत्र के पचवई से पुलिस ने अवैध हथियार के साथ चोरी एवं लूट के सामान को बरामद किया है. हालांकि पुलिस की भनक पाकर अपराधी मौके से फरार हो गया. एसपी विनीत कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी दी है कि 16 अगस्त 2025 विशुनगंज थाना के थानाध्यक्ष फुलचंद्र कुमार यादव को दोपहर करीब 1:10 बजे जानकारी मिली कि पंचवई गांव में मिथलेश यादव के घर पर कुछ लोग हथियारों के साथ इकट्ठा हुए हैं और उन्होंने चोरी, लूट का सामान छिपा रखा है. इस सूचना के बाद थानाध्यक्ष अपने वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुए ग्राम पचवई पहुंचे, जहां वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर धावा दल एवं निकटवर्ती थाना बराबर मखदुमपुर, टेहटा थाना के सहयोग से छापेमारी की गई. छापेमारी के क्रम में पुलिस को तलाशी के दौरान एक देसी बंदूक, 6 बिजली के मोटर, दो मोटर के सेक्शन पाइप व बिजली के तार मिला है, जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है. थानाध्यक्ष ने बताया है कि पुलिस जैसे ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम को देखते ही चार-पांच व्यक्ति भागने लगे. स्थानीय लोगों से पूछताछ करने पर भागने वाले व्यक्तियों की पहचान मिथलेश यादव और श्याम यादव के रूप में हुई. इस संबंध में आरोपी मिथलेश यादव ( 30 वर्ष), शयाम यादव (55 वर्ष) और अन्य तीन-चार अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है. अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है एवं अन्य के पहचान के लिए लगातार पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

