20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एनडीए की सरकार में अतिपिछड़ा वर्गों के लिए किया गया है विशेष कार्य : भीम सिंह

आजादी के बाद पहली बार चंद्रवंशी समाज का बेटा राज्यसभा सांसद बना जिसका श्रेय नरेंद्र मोदी को जाता है.

अरवल. आजादी के बाद पहली बार चंद्रवंशी समाज का बेटा राज्यसभा सांसद बना जिसका श्रेय नरेंद्र मोदी को जाता है. उक्त बातें अरवल विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा प्रत्याशी मनोज शर्मा के समर्थन में आयोजित बैठक में राज्यसभा सांसद भीम सिंह चंद्रवंशी ने कही. उन्होंने कहा कि जितना काम मोदी नीतीश सरकार में अतिपिछड़ा वर्गों के लिए किया गया है, वह अभी तक किसी सरकार ने नहीं किया. पंचायती राज संस्थाओं में अतिपिछड़ों को आरक्षण देकर उनके समाज के बेटा- बेटी को मुखिया, जिला परिषद अध्यक्ष, प्रमुख बनाने का काम नीतीश कुमार ने किया. बिहार विधान परिषद, बिहार विधानसभा, लोकसभा या राज्यसभा सभी सदनों में चंद्रवंशी समाज का बेटा को उचित स्थान देकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने मान-सम्मान बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव को जब सत्ता का अवसर मिला तो सिर्फ अतिपिछड़ों का वोट लेकर सत्ता का स्वाद चखा लेकिन उन्हें उनका वाजिब हक नहीं दिला सके. 1993 से कार्यरत राष्ट्रीय पिछड़ा आयोग को संवैधानिक दर्जा के लिए समाज के लोगों ने संघर्ष किया लेकिन किसी ने उसे संवैधानिक दर्जा नहीं दिया. नरेंद्र मोदी ने उसे संवैधानिक दर्जा देकर अतिपिछड़ों के इतिहास में ऐतिहासिक कार्य किया है. सांसद ने कहा कि गरीबों के मसीहा गुदड़ी के लाल झोपड़ी में रहने वाले जननायक कर्पूरी ठाकुर जिनका निधन 1988 में हुआ था, तब से लेकर आज तक हम लोगों ने सड़क से सदन तक लेकर संघर्ष भारत रत्न दिलाने के लिए संघर्ष किया लेकिन जब नरेंद्र मोदी की सरकार बनी तब उन्हें भारत रत्न से नवाजा गया. आज मौका मिला है अतिपिछड़ा समाज के लोगों को कि भाजपा के द्वारा किए गए कार्य को सूद के साथ अरवल विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी मनोज शर्मा को अपना बहुमूल्य समर्थन देकर विजयी बनाने का. सांसद ने लोगों से अपील किया कि आप लोग किसी के बहकावे में नहीं आए , समाज के लिए जो भाजपा और नीतीश कुमार ने किया है, उसे एनडीए की सरकार बनाकर अपने कर्तव्य का निर्वहन करें. इस मौके पर चंद्रभूषण चंद्रवंशी, शैल देवी, सुजीत चंद्रवंशी, रविंद्र चंद्रवंशी, कमलेश चंद्रवंशी, दारा चंद्रवंशी, गांधी चंद्रवंशी समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel