करपी. करपी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सोने के गहनों की चोरी के मामले में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर चोरी हुए 21 ग्राम सोने के गहनों को भी बरामद कर लिया है. जानकारी के अनुसार, करपी थाना क्षेत्र के आनंदबाग मुहल्ला निवासी विकास कुमार के घर मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने सेंधमारी कर 21 ग्राम सोने के गहने चुरा लिये थे. इस संबंध में विकास कुमार ने करपी थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी थी, जिसके आधार पर करपी थाना कांड संख्या 184/25 दर्ज किया गया. घटना के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर डीएसपी के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम (एसआइटी) का गठन किया गया. एसआइटी ने गुप्त सूचना और तकनीकी अनुसंधान के आधार पर करपी थाना क्षेत्र के हंसराज बाग गांव निवासी छोटू कुमार उर्फ आशुतोष कुमार को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान उसकी निशानदेही पर चोरी गये सोने के सभी गहने बरामद कर लिये गये हैं. गिरफ्तार आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

