14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : सड़क पर जमा नाले का पानी, पंडाल बनाने में हो रही परेशानी

शहर के बाजार समिति मोड़ के पास विगत 10 साल से मां दुर्गा की प्रतिमा को बैठाया जाता है तथा आयोजक द्वारा भव्य पंडाल बनाया जाता है, पर इस साल आयोजक को पंडाल बनाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

जहानाबाद सदर

. शहर के बाजार समिति मोड़ के पास विगत 10 साल से मां दुर्गा की प्रतिमा को बैठाया जाता है तथा आयोजक द्वारा भव्य पंडाल बनाया जाता है, पर इस साल आयोजक को पंडाल बनाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कारण यह है कि बाजार समिति मोड़ से बाजार समिति जाने वाली सड़क पर जहां-तहां नाली का पानी जमा हुआ है, जिसकी वजह से आयोजकों को पंडाल बनाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ज्ञात हो कि बाजार समिति मोड़ से लेकर बाजार समिति गेट तक सड़क जहां-तहां गड्ढे में तब्दील हो गयी है तथा सड़क के दोनों ओर बना हुआ नाला का ढक्कन भी टूटा हुआ है व नाला जाम पड़ा हुआ है जिसकी वजह से नाला का पानी सड़क पर गिरते रहता है और सड़क पर बने हुए गड्ढा में जमा हो जाती है जिसकी वजह से इस बार पंडाल बनाने में आयोजकों को काफी फजीहत हो रही है. किसी तरह पंडाल के लिए बांस से घेराबंदी आयोजकों द्वारा की जा रही है जिसकी वजह से आधा सड़क को घेरा गया है और सड़क पर नाली का पानी जमा हो गया है जिसकी वजह से लोगों को पैदल आना-जाना मुश्किल हो गया है.

राहगीरों को आने-जाने में झेलनी पड़ रही फजीहत : बाजार समिति मोड़ के समीप मां दुर्गा की प्रतिमा बैठाये जाने तथा पंडाल बनाने के लिए की जा रही तैयारी के बाद लोगों को बाजार समिति मोड़ से बाजार समिति गेट तक आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सड़क टूट कर गड्ढे में तब्दील हो जाने तथा उस पर नाली के पानी जमा रहने के कारण लोगों को आने-जाने में भारी फजीहत का सामना करना पड़ रहा है. खासकर छोटे-छोटे वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबक बन गया है. वहीं दो पहिया चालकों के लिए जानलेवा बना हुआ है. इस मार्ग की हालत विगत कई महीने से खराब है, फिर भी प्रशासन की नजर नहीं गई है. जबकि इस मार्ग से होकर शहर की बड़ी आबादी सत्संग नगर, राजा बाजार, कृष्णा नगर, सरगणेशदत्त नगर, पटेल नगर के साथ मचला में भी लोग आते- जाते हैं, लेकिन सड़क पर जमा पानी के कारण लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel