22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

275 किमी लंबे 167 ग्रामीण पथों का होगा सुदृढ़ीकरण

सूबे के ग्रामीण कार्य विभाग सह जिले के प्रभारी मंत्री अशोक चौधरी की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक सदस्य, बिहार विधान पार्षद, विधायक, संबंधित पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ हुई.

जहानाबाद नगर. सूबे के ग्रामीण कार्य विभाग सह जिले के प्रभारी मंत्री अशोक चौधरी की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक सदस्य, बिहार विधान पार्षद, विधायक, संबंधित पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ हुई. बैठक में ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण व प्रबंधन कार्यक्रम के तहत चयनित पथों के प्रगति कार्य की समीक्षा की गयी, जिसमें घोसी विधानसभा क्षेत्र के घोसी प्रखंड में 22, हुलासगंज प्रखंड में 15 तथा मोदनगंज प्रखंड में 12 पथ, जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र के जहानाबाद सदर प्रखंड में 16 व रतनी फरीदपुर प्रखंड में 34 तथा मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र के काको प्रखंड में 35 तथा मखदुमपुर में 33 इस प्रकार जहानाबाद जिले में 167 पथों का चयन किया गया, जिसकी लंबाई 275.719 किलोमीटर है तथा प्राक्कलित राशि 22751.743 लाख रुपये है. मंत्री द्वारा कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग को निर्देश दिया गया कि जिस पथ का मरम्मति अवधि समाप्त हो गया है और वो खराब स्थिति में है, वैसे पथ को योजना में चयनित करने का निर्देश दिया गया. बैठक में विधायक घोसी रामबली सिंह यादव ने बताया कि घोसी विधानसभा क्षेत्र में रूपाबिगहा से देहुनी लगभग 10 किलोमीटर पथ बनाने की आवश्यकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें