जहानाबाद.
नगर थाना क्षेत्र के राजाबाजार शिक्षक कॉलोनी में शनिवार की रात चोरों ने शिक्षक के घर को निशाना बनाया और घर के एक कमरे में रखे अलमीरा, ट्रैंक, पेटी, बक्सा तोड़ कर आभूषण समेत सात लाख रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली.
इस संदर्भ में मूल रूप से शकुराबाद थाना क्षेत्र के सलेमपुर के रहने वाले शिक्षक दीपू कुमार ने नगर थाने में चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. सूचक ने बताया है कि वह शकुराबाद मध्य विद्यालय में शिक्षक के पद पर पदस्थापित हैं, वर्षों से जहानाबाद स्थित शिक्षक कॉलोनी में अपना मकान बना कर रहते हैं. गृहस्वामी ने बताया है कि शनिवार की रात 11 बजे तक घर के सभी सदस्य जागे हुए थे. खाना खाकर सभी लोग एक कमरे में सो गये. जब सुबह उठा तो दूसरे कमरे का गेट खोला तो पाया कि बाहरी हिस्से में बने खिड़की के ग्रिल का दो एंगल कटा हुआ है और कमरे में सारा सामान बिखरा हुआ है. साथ ही अलमीरा, ट्रैंक, पेटी, बक्से सभी खुला पड़ा है एवं कीमती सामान गायब हैं. शिकायतकर्ता ने बताया है कि अलमीरा में तीन भर सोना समेत डेढ़ केजी चांदी के अलावा जरूरी दस्तावेज थे जिसे चोरों ने गायब कर दिया है. घर में चोरी की जानकारी स्थानीय थाने की पुलिस को दी गयी. सूचना पर नगर थानाध्यक्ष मोहन सिंह मौके पर पहुंचे और चोरी की घटना की जानकारी लेते हुए सभी बिंदुओं पर बारीकी से जांच-पड़ताल किया. गृहस्वामी ने बताया है कि चोरों ने जिस कमरे को निशाना बनाया है, उस कमरे में कोई व्यक्ति नहीं सो रहे थे. घर में चोरी की जानकारी सुबह उठने पर हुई. जानकारी पाकर आसपास के लोग जुटे तो इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. बताते चलें कि 17- 18 सितंबर की रात चोरों ने विशुनगंज एवं माधव नगर के बंद घर को निशाना बनाया था और लाखों की संपत्ति गायब कर दी थी. हालांकि माधव नगर में चोरी के मामले में पुलिस ने खुलासा कर लिया है और चोरी में शामिल चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

