13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad News : सरकारी संसाधनों के दुरुपयोग पर रहेगी नजर

अपर समाहर्ता रवि प्रसाद चौहान की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में कोषांगवार समीक्षा बैठक आयोजित की गयी.

अरवल. बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सुचारू संचालन को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अभिलाषा शर्मा के निर्देश पर अपर समाहर्ता रवि प्रसाद चौहान की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में कोषांगवार समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में कार्मिक कोषांग, आदर्श आचार संहिता अनुपालन कोषांग, मतपत्र एवं पेपर सील कोषांग तथा पोस्टल बैलेट एवं पेपर कोषांग के वरीय नोडल एवं सहायक नोडल पदाधिकारी उपस्थित रहे. कार्मिक कोषांग के पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे चुनाव से संबंधित आवश्यक लेखन सामग्री एवं अन्य वस्तुओं की मांग का आकलन करें तथा अधियाचना संचिका के माध्यम से जिला निर्वाचन पदाधिकारी से स्वीकृति लेकर सामग्री की आपूर्ति सुनिश्चित करें. साथ ही सभी प्राप्त सामग्रियों को भंडार पंजी में विधिवत दर्ज कराना अनिवार्य किया गया है. आदर्श आचार संहिता अनुपालन कोषांग को लाउडस्पीकर एक्ट, संपत्ति विरूपण निवारण अधिनियम एवं अन्य प्रावधानों के पालन को लेकर सख्त निर्देश दिए गए हैं. प्रचार-प्रसार के दौरान मंत्री, सांसद, विधायक एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा सरकारी संसाधनों का दुरुपयोग न हो, इस पर सतत निगरानी रखने को कहा गया. मतपत्र एवं पेपर सील कोषांग को बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा प्राप्त निर्देशों के आलोक में मतपत्रों की आवश्यकता का आकलन कर मुद्रण के लिए समय पर प्रेस भेजने की जिम्मेदारी दी गयी. पोस्टल बैलेट कोषांग को सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों से सेवा मतदाताओं की सूची प्राप्त कर समुचित प्रक्रिया सुनिश्चित करने को कहा गया. बैठक में समयबद्ध, पारदर्शी और गुणवत्ता पूर्ण कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का निर्देश दिया गया.

बूथों का सेक्टर अधिकारियों ने किया भौतिक सत्यापन

अरवल एवं कुर्था विधानसभा क्षेत्रों के सभी सेक्टर पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में संबंधित मतदान केंद्रों पर उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं जैसे रैम्प, शेड, पेयजल, विद्युत प्रकाश, पंखा, शौचालय एवं अन्य आवश्यक उपस्करों की स्थिति की गहन समीक्षा की गयी. सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे निर्धारित प्रपत्र में भौतिक सत्यापन से संबंधित प्रतिवेदन तैयार कर समय पर निर्वाची पदाधिकारी को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. जिला प्रशासन का स्पष्ट निर्देश है कि किसी भी मतदान केंद्र पर सुविधा की कमी नहीं रहनी चाहिए ताकि मतदाता निर्भीक, सुगम और सुलभ तरीके से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें.

मीडिया, व्यय व हेल्पलाइन कोषांगों की समीक्षा

अरवल. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अभिलाषा शर्मा के निर्देश पर समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में कोषांगवार समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता अपर समाहर्ता (एडीएम) सईदा खातून ने की. बैठक में सभी सेल के वरीय नोडल पदाधिकारी एवं सहायक नोडल पदाधिकारी उपस्थित रहे. समीक्षा के दौरान मीडिया एमसी एंड एमसी कोषांग, निर्वाचन व्यय अनुश्रवण कोषांग, जिला संचार योजना, वोटर हेल्पलाइन, शिकायत समाधान एवं अनुश्रवण कोषांग, इएसएमएस रिपोर्टिंग सेल सहित विभिन्न कोषांगों की गतिविधियों की विस्तार से समीक्षा की गयी. एडीएम ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने कोषांग से संबंधित दायित्वों का समयबद्ध एवं प्रभावी ढंग से निर्वहन सुनिश्चित करें. मीडिया कोषांग से जुड़े पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे निर्वाचन से संबंधित प्रेस विज्ञप्तियां समय पर तैयार करें तथा अचार संहिता उल्लंघन से जुड़ी खबरों पर सतत नजर रखें. निर्वाचन व्यय अनुश्रवण कोषांग को निर्देश दिया गया कि वे व्यय लेखा पंजी के संधारण के लिए आवश्यक प्रपत्रों का संकलन कर रिपोर्ट तैयार करें. जिला संचार योजना कोषांग को निर्देशित किया गया कि वे संचार योजना तैयार कर निर्वाचन आयोग के पोर्टल पर सूचनाएं समय पर अपलोड करें. वहीं, वोटर हेल्पलाइन एवं शिकायत समाधान कोषांग को प्राप्त कॉल्स का समुचित संधारण कर निर्धारित प्रपत्रों में प्रतिदिन रिपोर्ट जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. बैठक में सभी कोषांगों के कार्यों में पारदर्शिता एवं गुणवत्ता सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel