जहानाबाद.
नगर थाना क्षेत्र के रेलवे अंडरपास के समीप देर रात बदमाशों ने मॉल के समीप मेहंदी लगाकर जीव को उपार्जन करने वाले युवक को चाकू मारा जख्मी कर दिया. जख्मी युवक उत्तर प्रदेश का रहने वाला दीपक कुमार बताया जाता है जो विशुनगंज इलाके में रूम लेकर रहता था. घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि युवक देर रात अरवल मोड़ के समीप मॉल के समीप से अपना काम कर डेरा लौट रहा था. इसी क्रम में छह की संख्या में रहे बदमाशों ने युवक को धारदार हथियार चाकू एवं हाथ में लगाने वाले लोहे के पंजे से मारपीट कर लहूलुहान कर दिया. गनीमत यह रही कि मारपीट के घटना के दौरान एक स्वास्थ्य कर्मी ड्यूटी जा रहे थे जिनकी नजर गंभीर रूप से जख्मी युवक पर पड़ा, तो मानवता के नाते घायल युवक को स्वास्थ्य कर्मी ने इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया जहां चिकित्सकों ने युवक का इलाज किया है. अस्पताल पहुंचने वाले स्वास्थ्य कर्मी मुन्ना कुमार ने बताया है कि 6-7 की संख्या में शरारती तत्व थे जो युवक को मारपीट कर रहे थे. जब हमें देखा तो सभी लड़के रेलवे लाइन किनारे रेलवे अंडरपास से उत्तर की ओर भाग निकले. घायल युवक को मेरे द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया. थानाध्यक्ष ने मोहन सिंह ने पूछे जाने पर बताया है कि पुलिस की प्राथमिक जांच में पैसे को लेकर विवाद का मामला सामने आया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

