16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले के दो सरकारी भवनों में मृत पाये गये कई कौए

जिला मुख्यालय के पुलिस लाइन और सर्किट हाउस में मंगलवार की सुबह अचानक बड़ी संख्या में कौए के मृत पाये जाने से हड़कंप मच गया

जहानाबाद. जिला मुख्यालय के पुलिस लाइन और सर्किट हाउस में मंगलवार की सुबह अचानक बड़ी संख्या में कौए के मृत पाये जाने से हड़कंप मच गया. दोनों जगह पर आठ से 10 की संख्या में एक साथ कौए मृत पाये गये. पुलिस लाइन के पुलिसकर्मी और सर्किट हाउस के कर्मचारी बर्ड फ्लू की आशंका से भयभीत हो गये. घटना की जानकारी वरीय पदाधिकारी को दी गयी. इसके बाद पटना से फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया, जिन्होंने मृत कौवे का सैंपल लेकर उसे जांच के लिए अपने साथ लेते गये. बाकी बचे कौवा को गड्ढा खोदकर उसमें दवा डालकर दफन कर दिया गया. पुलिस लाइन सर्किट हाउस और आसपास के सरकारी भवनों में छिड़काव कराया गया ताकि कोई भी परजीवी बैक्टीरिया या वायरस को मारा जा सके.

बर्ड फ्लू की आशंका से भयभीत हुए पुलिस और सर्किट हाउस के कर्मी

पटना से बुलायी गयी फॉरेंसिक टीम जांच के लिए ले जाया गया सैंपल

पटना फॉरेंसिक टीम के साथ आयी असिस्टेंट पोल्ट्री ऑफिसर रानी कुमारी ने व्हाट फ्लू की आशंका पर जवाब देते हुए बताया कि अभी कौए किस कारण मरे हैं, कुछ कहना मुश्किल है. फॉरेंसिक लैब में जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. उनकी मौत का कारण वर्ड फ्लू के अलावा और भी कोई कारण जैसे निमोनिया वगैरह हो सकते हैं. यह जांच के बाद ही पता चलेगा. फिलहाल इसे लेकर सभी को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है. ऐसी घटनाएं अगर और होती है तो उसे कोई हाथ ना लगाये और उसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दें ताकि उसका सतर्कता पूर्वक डिस्पोजल किया जा सके. दोनों जगह पर वेटरनरी टीम के द्वारा मृत पाये गये कौए का डिस्पोजल किया गया है. उन्होंने कहा कि रिपोर्ट आने तक वेट एंड वॉच की स्थिति में रहने के लिए कहा गया है. इस सिलसिले में पूछे जाने पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव सिंह ने बताया कि पुलिस लाइन और सर्किट हाउस में 8 से 10 कौए एक साथ मृत पाये जाने की सूचना मिली थी. इसके बाद वेटनरी और पटना की फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम को बुलाया गया. फॉरेंसिक टीम उसका सैंपल अपने साथ ले गई है जिसकी जांच के बाद ही बीमारी के बारे में पता चल सकेगा. वेटनरी की टीम ने मृत कौए का डिस्पोजल कर दोनों जगह के अलावा और सरकारी भवनों में छिड़काव किया है. इस बारे में सभी को सतर्क रहने को कहा गया है. अगर आगे कहीं भी कई पक्षियों के एक साथ मरने की सूचना मिलती है तो उसे तुरंत मुख्यालय को खबर करने के लिए कहा गया है. इस मामले में फॉरेंसिक रिपोर्ट की प्रतीक्षा तक सबको अलर्ट रखा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel