जहानाबाद सदर.
पत्रकार पंकज कुमार साइबर क्राइम का शिकार बन गया. साइबर अपराधियों ने उनके बैंक खाता से एक लाख 30 हजार का निकासी कर लिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार तीन मार्च को पंकज कुमार पत्रकार किसी काम से काको मोड़ के समीप गये थे. लौटने के क्रम में किसी ने मोबाइल झपट लिया. इसके बाद उन्होंने नगर थाना में जाकर तत्काल सामना दर्ज कराया तथा एक घंटा के अंदर ही एयरटेल ऑफिस जाकर अपना सिम बंद कर कर नया सिम ले लिया. तीन घंटा के अंदर ही कंपनी द्वारा उनका मोबाइल नंबर को चालू कर दिया गया लेकिन साइबर अपराधियों ने चार मार्च को लगभग पांच बजे के करीब उनके एक्सिस बैंक के खाता संख्या 99502 रुपये तथा यूनियन बैंक के खाता से 30 हजार की निकासी कर लिया. जब पत्रकार को इस बात की जानकारी मिली तब जाकर उन्होंने नगर थाने में साइबर अपराध के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज करायी. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी है.आंगनबाड़ी के नाम पर महिला से 48952 रुपये की ठगीहुलासगंज.
साइबर अपराधियों की चालाकी का शिकार हुई लाट गांव की सोनी कुमारी के खाते से 48,952 रुपये उड़ा लिये गये. यह घटना तब हुई जब एक अज्ञात शख्स ने खुद को आंगनबाड़ी का अधिकारी बताकर फोन किया और पोषाहार के नाम पर आर्थिक सहायता देने का झांसा दिया. फोन कॉल दोपहर करीब 12 बजे आया, जिसमें ठग ने कहा कि उनके बच्चे की आंगनबाड़ी में पढ़ाई के निरीक्षण के लिए व्हाट्सएप पर वीडियो भेजने को कहा. इसके बाद उसने 7000 रुपये की सहायता राशि भेजने का लालच दिया और खाते में बैलेंस चेक करने के लिए मोबाइल पर लॉग-इन करने को कहा. जैसे ही सोनी कुमारी ने अपने अकाउंट में लॉग-इन किया, कुछ ही मिनटों में उनके खाते से 48,952 रुपये गायब हो गये. जब सोनी ने ठग से इस बारे में पूछा, तो उसने खुद को जॉर्डन मरांडी बताया और कहा कि 7000 रुपये डालने के बाद उनका पैसा स्क्रीन पर वापस दिखने लगेगा. हालांकि ग्रामीणों की सतर्कता से सोनी ने और पैसे नहीं भेजे, जिससे आगे की क्षति टल गयी. हालांकि आंगनबाड़ी सेविका को जब मालूम हुआ कि गांव के आंगनबाड़ी केंद्र के छात्राओं की परिजन को टेलीफोन लगाकर किसी अभियान आदमी द्वारा पैसे की झांसा देने की बात जानकर तुरंत आंगनबाड़ी सेविका घर-घर जाकर लोगों को जहां से में न आने की बात बताने लगी, लेकिन तब तक साइबर ठग सोनी कुमारी ठग चुका था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

