जहानाबाद नगर. जिले के भेलावर ओपी क्षेत्र के नेरथुआ पंचायत के मुरेरा गांव में करेंट लगने से एक महिला झुलस गयी. घायल महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद महिला की स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे विशेष इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. घायल महिला शांति देवी बताई जाती है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि उक्त महिला मंगलवार को घास काटने के लिए खेतों में गई थी, जहां 11 हजार वोल्ट का तार नीचे होने के कारण उसके संपर्क में आने से उसे करेंट लग गया.
परिजनों द्वारा तत्काल उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. घायल महिला के भतीजा धीरज कुमार ने बताया कि पूर्व में भी एक बच्ची को लूज तार के कारण करेंट लग चुका है. इसकी शिकायत भी विभाग से किया गया था, लेकिन अब तक तार क़ो ठीक नहीं कराया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है