22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : सरैया गांव के बधार से सबमर्सिबल की चोरी

जिले में शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में चोरों का आतंक दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. सक्रिय चोर गिरोह किसान के खेतों में लगे पंपिंग सेट को भी निशाना बनाने लगे हैं.

जहानाबाद. जिले में शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में चोरों का आतंक दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. सक्रिय चोर गिरोह किसान के खेतों में लगे पंपिंग सेट को भी निशाना बनाने लगे हैं. सोमवार को शकुराबाद थाना क्षेत्र के सरैया गांव स्थित बधार में लगे पंपिंग सेट को चोर गिरोह ने निशाना बनाया और पाइप काटकर सबमर्सिबल की चोरी कर ली. इस संदर्भ में सरैया गांव निवासी मनोज शर्मा ने स्थानीय थाने में सबमर्सिबल चोरी की शिकायत दी है. सूचक मनोज शर्मा के पुत्र रंधीर कुमार ने बताया कि रविवार की शाम तक सब कुछ ठीक-ठाक था. सोमवार की सुबह जब अपने खेत पर गया तो देखा कि बोरिंग में डाला गया पाइप निकाल कर इधर-उधर फेंका पड़ा है. वहीं सबमर्सिबल गायब है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. बताते चलें कि चोर गिरोह जिले के विभिन्न इलाकों में खेत बधार में लगे सबमर्सिबल को निशाना बना चुके हैं. ग्रामीणों ने पुलिस से मामले की जांच कर सबमर्सिबल चोरी में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की है.

खत्री टोला में मारपीट करने का लगाया आरोप

जहानाबाद. खत्री टोला में गाली देने से मना करने पर विरोधी पक्ष द्वारा मारपीट करने का आरोप लगाया है. इस संदर्भ में खत्री टोला के रहने वाले शंकर दास ने पुलिस को दिये शिकायत में कहा है कि 17 मार्च को मैं अपने घर के दरवाजे पर बैठा था, तभी सिद्धनाथ दास, अमरनाथ, उमंग दास समेत परिवार के कई अन्य सदस्य हरवे-हथियार के साथ आये और गाली -गलौज करने लगे. गाली देने से मना किया तो सिद्धनाथ दास का बड़ा पुत्र उमंग दास अपने हाथ में लिए रॉड से मेरे ऊपर वार किया जिससे मैं जख्मी हो गया. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel