कलेर. महेंदिया थाना क्षेत्र के बलिदाद ग्राम से महेंदिया थाने की पुलिस ने दो वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार अभियुक्त सुनील कुमार पिता जय राम चौधरी एवं नौशाद अंसारी पिता तौफीक अंसारी के विरुद्ध महेंदिया थाना कांड संख्या 49 /14 के तहत मामला दर्ज था और इन दोनों के विरुद्ध न्यायालय में मामला चल रहा था, जिसमें ये काफी दिनों से फरार चल रहा था, इसी कारण न्यायालय ने इन दोनों के विरुद्ध वारंट जारी कर दी थी, जिस पर महेंदिया थाने की पुलिस ने छापेमारी कर सुनील कुमार एवं नौशाद अंसारी को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जहानाबाद जेल भेज दिया. छापेमारी अभियान में महेंदिया थानाध्यक्ष राहुल अभिषेक के साथ अन्य पुलिस जवान शामिल थे. जज आवास के पीछे से दो बाइकों की चोरी अरवल. शहर में बाइक चोरी की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है. दिनोंदिन घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है, जिसका परिणाम है कि बाइक रखने वाले लोगों में भय व्याप्त हो गया है. बीते शनिवार की रात में भी शहर के जज आवास के पीछे से एक साथ दो बाइक चोरी की घटना घटित हुई है. इस संबंध में सदर थाने में अविनाश कुमार के द्वारा जहां अपने अपाची बाइक गुम होने की सूचना दी है. वही दिनेश कुमार के द्वारा अपनी स्प्लेंडर बाइक चोरी की शिकायत की है. इस संबंध में सदर थानाध्यक्ष मो अली साबरी ने बताया कि शहर में बढ़ती चोरी की वारदात को लेकर पुलिस अपनी ओर से हर संभव प्रयास कर रही है. जल्द ही चोरी की घटना का उद्भेदन किया जायेगा. फिलहाल आवेदक द्वारा दिये गये आवेदन आधार पर मामले की छानबीन में पुलिस जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है