जहानाबाद सदर/काको. बिजली के तार की मरम्मति कार्य को लेकर शकुराबाद एवं काको फीडर में मंगलवार को बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. मेंटेनेंस कार्य को लेकर दिन में 11 से लेकर शाम 5 बजे तक दोनों फीडर में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. उपरोक्त बातों के जानकारी देते हुए कार्यपालक अभियंता यासिर हयात ने बताया कि इस दौरान सभी उपभोक्ता अपने-अपने घरों में पानी की व्यवस्था कर लेंगे. वहीं काको प्रखंड क्षेत्र में 33 हजार वोल्ट की ट्रांसमिशन लाइन पर आवश्यक मेंटेनेंस कार्य के कारण बिजली आपूर्ति ठप रहेगी. जेई नवीन कुमार ने बताया कि 8 अप्रैल को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति पूरी तरह से बाधित रहेगी. ट्रांसमिशन लाइन के आसपास पेड़ों की टहनियां काटी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

