घोसी. उदेरास्थान-हबलीपुर नहर ब्रांच के मुख्य सड़क मार्ग पर रामगंज नहर फॉल के समीप मंगलवार की शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बाइक सवार किशोर की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि बाइक पर सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मृतक किशोर गड़ेरीबिगहा गांव के पवन कुमार का पुत्र गोलु कुमार (15 वर्ष) बताया जाता है. जबकि बाइक पर सवार जख्मी व्यक्ति में नीतीश कुमार गड़ेरीबिगहा गांव के बताया जाता है. घटना की जानकारी पाकर घोसी थाने की पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच गई. बताया जाता है कि मृतक किशोर एवं जख्मी बाइक पर सवार होकर घोसी बाजार की ओर से अपने घर गड़ेरीबिगहा जा रहा था, तभी उदेरास्थान-हबलीपुर नहर ब्रांच के मुख्य सड़क मार्ग पर रामगंज नहर फॉल के समीप दक्षिण दिशा की ओर से तेज रफ्तार से आ रही अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गोलु कुमार को घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि नीतीश कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. तेज रफ्तार से भाग रहे अज्ञात वाहन के चपेट में आने से ज्ञानगढ़ मठ गांव के रामजीवन यादव भी गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जख्मी व्यक्ति का ईलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र घोसी में कराया गया. मृतक के स्वजनों को रो-रो कर बुरा हाल है. अज्ञात वाहन को चालक लेकर भागने में सफल हो गया. संवाद प्रेषण तक शव को नहीं उठाया गया है, सड़क जाम है. इस घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. इस सिलसिले में थानाध्यक्ष ददन प्रसाद ने बताया कि मृतक के पिता के बयान पर अज्ञात वाहन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है