घोसी. परावन पंचायत अंतर्गत मखदुमपुर गांव निवासी रविश पासवान के मिट्टी फुसनुमा घर में आग लगने से घर में रखे सामान जल कर राख हो गया. बताया जाता है कि रविश पासवान के फुसनुमा घर में रविवार की संध्या शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गयी, जिसे फुसनुमा घर जल कर राख हो गया. साथ ही घर में रखे अनाज, वस्त्र, खटिया, बिछावन जल कर राख हो गई है और करीब आधे दर्जन मुर्गी जल कर मर गयी. घटना की जानकारी पाकर घोसी थाने के 112 नम्बर वाहन की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर इसकी जानकारी प्राप्त किया. फिलहाल अग्निपीड़ित परिवार खुले आसमान में रहने को विवश हैं. परावन गांव निवासी व समाजसेवी कमलेश कुमार ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है