घोसी. बिजली विभाग द्वारा मंगलवार को बिजली चोरी के खिलाफ की गई छापामारी में नौ लोगों पर 17 लाख 12 हजार 103 रुपये जुर्माना करते हुए घोसी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. इस सिलसिले में सहायक विद्युत अभियंता निशांत कुमार एवं कनीय विद्युत अभियंता शैलेश कुमार के लिखित आवेदन पर घोसी थाने में अलग-अलग दो प्राथमिकी दर्ज की गई है. बताया जाता है कि भारथु गांव में बिजली चोरी कर दिनेश शर्मा पर आटा चक्की चलाकर विद्युत चोरी के मामले में 327436, महेश शर्मा पर 327436, रामानुज शर्मा पर 327436, धुरियारी गांव में विद्युत चोरी कर पानी प्लांट चलाने में पकड़े जाने पर सिपु कुमार पर 320934 रुपये का जुर्माना किया गया है. इस सम्बंध में सहायक विद्युत अभियंता निशांत कुमार के लिखित आवेदन पर घोसी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जबकि भारथु गांव के प्रहलाद शर्मा पर 136297, पूनी शर्मा पर 111054, धुरियारी गांव के विक्की कुमार पर 19288, मनीष कुमार पर 111054 रुपये एवं प्रतिमा शर्मा पर 31168 रुपये जुर्माना लगाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है