14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : त्योहारों पर अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा के साथ करें निर्वहन : एडीएम

ईद उल फितर को लेकर अपर समाहर्ता ब्रजेश कुमार की अध्यक्षता में दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की ब्रीफिंग कर अपने दायित्वों को पूरे निष्ठा के साथ शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने का निर्देश दिया गया

जहानाबाद नगर.

ईद उल फितर को लेकर अपर समाहर्ता ब्रजेश कुमार की अध्यक्षता में दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की ब्रीफिंग कर अपने दायित्वों को पूरे निष्ठा के साथ शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने का निर्देश दिया गया. एडीएम ने बताया कि ईद उल फितरके लिए जिले में विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए जगह-जगह पर दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. ईद-उल-फितर पर्व के अवसर पर जिले में विशेष सतर्कता बरतने के लिए कुल 97 स्थानों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती की गयी है जो लोगों पर निरंतर नजर बनाये रखेंगे. इसके अतिरिक्त जहानाबाद नगर परिषद क्षेत्र के कुछ संवेदनशील स्थानों को चिह्नित किया गया है, जिसमें काको मोड़, अरवल मोड़, राजा बाजार, अस्पताल मोड़, कचहरी मोड़ (ईरकी सहित), थाना रोड, ठाकुरबाड़ी (बुढ़वा महादेव सहित), सट्टी मोड़, प्यारी मुहल्ला, जाफरगंज, आंबेदकर चौक, कारगिल चौक एवं आसपास के स्थान शामिल हैं, जहां अतिरिक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी पुलिस बल के साथ अपने-अपने शिफ्ट में गश्ती करेंगे. इन्हें तीन शिफ्ट मे प्रतिनियुक्त किया गया है. साथ ही सभी बीडीओ, सभी सीओ एवं थानाध्यक्ष को निदेश दिया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए ग्राम स्तरीय कर्मचारियों, चौकीदार, दफादारों इत्यादि से ईदगाह, मंदिरों व संवेदनशील स्थानों पर प्रतिनियुक्ति कर वहां की जानकारी प्राप्त करते रहेंगे तथा शांति व्यवस्था बनाये रखेंगे. साथ ही असामाजिक तत्वों के गतिविधियों पर भी नजर बनाये रखेंगे. एसडीओ राजीव रंजन सिन्हा ने बताया कि ईद उल फितर त्योहार जिले में विधि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था को प्रभावशाली बनाये रखने के लिए अनुमंडल कार्यालय में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है. एसडीपीओ राजीव रंजन सिंह ने बताया कि इस संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है कि आपसी विद्वेष एवं अन्य अप्रिय घटना से घायल व्यक्तियों के त्वरित चिकित्सा की व्यवस्था के लिए सिविल सर्जन को निदेश दिया गया है कि जीवन रक्षक ऐम्बुलेंस सक्षम चिकित्सा दल के साथ प्रतिनियुक्त कर तैयार स्थिति में रखेंगे जो आवश्यकता पड़ने पर उपयोग में लाया जाए. डीएम द्वारा मुख्य चौक-चौराहों पर ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट करने का निर्देश दिया गया. ईद-उल-फितर के अवसर पर डीडीसी एवं एएसपी जिले में विधि व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार मे रहेंगे. एसडीपीओ ने शरारती तत्वों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel